संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुए गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से सीधा प्रसारण के माध्यम से मुखातिब

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंर्तगत देश के विभिन्न राज्यों के केंद्रीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ देश के प्रधानमंत्री ने संवाद किया। जनपद उत्तरकाशी में भी गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम भव्य रूप आयोजित हुआ। जिला प्रेक्षागृह उत्तरकाशी व कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  कार्यक्रम में सरीख होने आए जन प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिमला से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा विभिन्न राज्यों के केंद्रीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ संवाद और सम्बोधन को लाइव देखा गया।  जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों,प्रबुद्ध नागरिकजनों,जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश ...

तिलाड़ी शहीद दिवस व हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जिले के अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  तिलाड़ी शहीद दिवस व हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अलग अलग जगहों में कार्यक्रम आयोजित हुए। जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला,यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य लोगों समेत पत्रकारों एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा तिलाड़ी में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ अपने हकहककों की लड़ाई के लिए तिलाड़ी कांड में अपनी जान न्योछावर करने वाले रवांई, जौनपुर क्षेत्र के सभी शहीदों को याद किया गया तथा इस मौके पर नगर पालिका द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया।  वही बड़कोट में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर पालिका बडकोट द्वारा पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर समानित किया। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली जागृति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और बड़कोट निवासी प्रदीप जैन को तिलाड़ी सम्मान समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।   वही उत्तरकाशी में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर साहित्य प्रेस परिषद उत्त...

पुरोला : विधायक और एसडीएम के विवाद में आरोप प्रत्यारोप जारी,सुर्खियों में है विवाद

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी जिले की पहली विधानसभा सीट पुरोला में विधायक दुर्गेश लाल और एसडीएम सोहन सिंह सैनी के बीच विवाद अब थाने तक जा पहुचा है दोनों और से आरोप प्रत्यारोप जारी है। जहां एसडीएम पुरोला ने पुलिस तहरीर में विधायक दुर्गेश लाल पर जान से मारने व अन्य संगीन आरोप लगाकर प्रथमिकी दर्ज कर सुरक्षा की माँग की है। वही विधायक दुर्गेश लाल ने अपना पक्ष रखते हुए वीडियो जारी कर एसडीएम पर भ्र्ष्टाचार का आरोप के साथ पूर्व के कार्यकाल का सही रिकॉर्ड न होने का आरोप लगाया है। बहरहाल दोनों का मामला पुलिस जाँच पर टिका हुआ है। पुलिस जाँच में स्पष्ट हो जाएगा कि कोन सही है कौन गलत है फिलहाल एसडीएम और विधायक के बीच का विवाद सुर्खियों में है।

31 मई विश्व तम्बाकू दिवस पर जिले के सभी स्कूली छात्र छात्राएं व अधिकारी,कर्मचारी तम्बाकू निषेध की लेंगे सपथ : सीडीओ गौरव कुमार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वयन समिति, प्राधिकृत निगरानी समिति एवं छापामार दल की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुआ। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कहा कि   31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रातः आठ बजे समस्त शैक्षणिक संस्थानों में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं सहित एवं दस बजे जनपद के समस्त विभागों में कार्यरत् अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तम्बाकू निषेध हेतु अनिवार्य रूप से शपथ ली जायेगी। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों, धार्मिक स्थलों तथा स्कूल-काॅलेजों की परिधि में तम्बाकू उत्पादों क्रय-विक्रय एवं उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 के0एस0 चौहान द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई। साथ ही अवगत कराया गया कि प्रथ...

नसेड़ी युवकों का पनाहगाह बना गंगा किनारे केदारघाट आसपास

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी का केदारघाट आसपास नसेड़ी युवक युवतियों का पनाहगाह बना हुआ है। यह पर प्राय युवाओ को विभिन्न प्रकार का नशा करते हुए कईबार देखा गया है। पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है। तथा प्रशासन के द्वारा लगाए गए सीसी टीवी कैमरों पर भी अब सवाल उठ रहे हैं। आपको बतादे शनिवार शाम के समय लगभग 6 बजे के आसपास केदारघाट के पास केदार मन्दिर के मुख्य गेट पर कुछ युवा आपस मे मारपीट करते देखे गए जिसकी सूचना प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस कोतवाल को की किंतु पुलिस तब पहुँची जब युवक तीतर-वितर हो गए थे। इस तरह के वाकये केदारघाट आसपास गंगा किनारे आसपास रहने वाले लोगों को दिखते रहते है। गंगोत्री मेल  ने अपनी जिम्मेदारी समझकर जब आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला गंगा नदी घाट  दिनभर से ही कालेज के युवक युवतियों की रासलीला का अड्डा बना हुआ है। तथा साम के समय नसेड़ी युवक नदी किनारे अलग अलग झुंड में बैठे रहते है व चरस आदि का नशा भी करते देखे गए, यह शिलशिला लम्बे समय से चल रहा है। अब सवाल शहर की मित्र पुलिस का है आखिर पुलिस विभाग जानकर भी क्यो अनजान बना है यह अपने आप में ...

31 मई को प्रधानमंत्री करेंगे सीधा प्रसारण के माध्यम से बात,उत्तरकाशी जिले के 220 लाभार्थियों करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को सीधा प्रसारण के माध्यम से संवाद करेंगे जिसको लेकर मुख्य सचिव एसएस सन्धु ने उत्तफखण्ड के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एलर्ट मॉड में रहने को कहा। उत्तरकाशी जिले में उक्त कार्यक्रम को सफल बनायें जाने को लेकर  मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि 13 केंद्रीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण/शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत अभियान, ग्रामीण/शहरी जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना प्रधानमंत्री, स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सम्बन्धित 220 लाभार्थी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिले स्तर पर कार्यक्रम ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त केंद्रीय योजनाओं की जानकारी आमजन को मिले इस हेतु जागरूक रथ को भी रवाना किया जाएगा। विभिन्न विभ...

मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले 5 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए चेक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव पर इंण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के अवसर पर जिला खेल विभाग  के तत्वाधान में 22 अक्टूबर 2021 को खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से ओपन पुरूष वर्ग की जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। 01 से 05 तक स्थान पाने वाले करने वाले प्रतिभागियों को जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के द्वारा चैक के रूप में पुरस्कार राशि दी गयी l   जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिनजोला ने  01 से 05 तक मैराथन में प्रतिभाग करने वाले स्थान प्राप्त करने वाले संदीप सिंह ग्राम डुण्डा प्रथम  स्थान पर11 हजार, अनुराज विकास भवन लदाड़ी द्वितीय 9 हजार, गंगाधर धोन्त्री तृतीय 7 हजार, सौरभ सिंह ब्रहमखाल चतुर्थ 5 हजार, राजेश महर अलेथ पाॅचवा 3 हजार खिलाडियों को चैक के माध्यम से पुरस्कार की धनराशि दी गयी l 

उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तरकाशी शाखा का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   जिला पंचायत उत्तरकाशी सभागार में उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तरकाशी शाखा का चुनाव सर्वसमति से निर्विरोध सम्पन्न हुआ। चुनाव के पश्चात गोपाल राणा (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई। बतादे मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष नौटियाल ,पर्यवेक्षक गोपाल राणा व सहायक निर्वाचन अधिकारी नत्थी सिंह,सम्भु भट्ट,रुक्म सिंह के समक्ष एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर अजय रावत, बरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश बिजल्वाण, उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह,हरदेव सिंह,उपाध्यक्ष (महिला) रेवती देवी,कविता रावत, सचिव जय प्रकाश गोकोषाध्यक्ष मनमोहन पंवार को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। सभी निर्वाचित सदस्यीन ने अपने पद और गोपनीयता की सपथ लेकर एसोसिएशन के हित मे कार्य करने की प्रतिवद्धता दोहराई।

घास काटने गयी महिला पहाड़ी से गिरकर हुई घायल,पुलिस के जवानों ने देवदूत बनकर बचाई महिला की जान

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  चिन्यालीसौड़ बड़ेथी की  संगीता देवी का घास काटते समय पैर फिसलने से वह पहाड़ी से नीचे गिर कर घायल अवस्था मे पड़ी थी। सड़क पर आने जाने वालों की नजर घायल महिला पर पड़ी लोगों ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया पुलिस कर्मी 112 की मदद से रस्सी के सहारे पहाड़ी से नीचे उतरे और महिला को रस्सी के सहारे से पीठ पर उठाकर जवानो ने देवदूत बनकर महिला को सुरक्षित बचाया है। तथा इलाज के लिए सी0एच0सी0 चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाकर महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है। घायल महिला को रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम मेंराजेन्द्र नाथ-निरीक्षक यातायात,सिपाही रोहित कुमार, जसवंत, राजेश उनियाल, जयवीर राणा, शिवमंगल आदि मौजूद रहे।

गुमसुदा बचन लाल का 6 दिन बाद भी कोई सुराग नही,ढूंढने में जुटी पुलिस

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी  :  जिला अस्पताल में 15 मई को इलाज के लिए भर्ती हुआ बचन लाल रात को अचानक जिला अस्पताल से गायब हो गया था जिसका आज दिनतक कोई सुराग नही लग पाया है। परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाफ़रवाह दोषियों पर कार्यवाही करने की माँग कर रहे हैं। आपको बतादे झाला निवासी बचन लाल 15 मई को अपना इलाज करवाने जिला अस्पताल उत्तरकाशी आया और रात के लगभग 10 बजे के करीब न जाने कही ज्ञायब हो गया था जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दे दी थी। वही दूसरी और बचन लाल के परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की और से उनके साथ सहयोग करने की बजाय उन्हें उनके मरीज सम्वन्धी सही जानकारी तक नही दी गयी बल्कि पूछे जाने पर बदसलूकी की गई । बचन लाल की बहिन नवमी देवी का कहना है कि अस्पताल से आज हमारा मरीज गायब हुआ है कल किसी और के साथ ऐसा न हो जिसके लिए अस्पताल प्रशासन पे ठोस कारवाही हो। वही जब इस मामले को लेकर सीएमओ के0एस0 चौहान से पूछा तो उन्होंने कहा इसमे अस्पताल प्रशासन की कोई लापरवाही नही है। मरीज अपनी म...

उत्तरकाशी से धरासू तक 18 होटल व लॉज स्वामियों को बिना पंजीकरण व रेट लिस्ट सत्यापन न किये जाने पर थमाए नोटिस

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में आनेवाले यात्रियों को असुविधा न हो जिसको लेकर जिला प्रशासन मुस्तेद है।  पर्यटक श्रद्धालुओं को असुविधाओँ का सामना न करना पड़े जिसको लेकर गंगा घाटी के 30 होटल का स्थलीय निरीक्षण किया जिनमे 18 होटल स्वामियों को जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बिना पंजीकरण व बिना रेट लिस्ट सत्यापित किये बिना ही होटल चलाये जाने पर नोटिस जारी कर दिए हैं। बतादे जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने उत्तरकाशी से लेकर धरासू तक बिना पंजीकरण व रेट लिस्ट सत्यापित होटल और रेस्टोरेंट्स का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें 18 होटल और लॉज जिनमे से होटल शिव पैलेस,होटल शिवाय इन, होटल अभिनन्दन, होटल नारायण सिंगोटी, होटल कृष्णा पैलेस ज्ञानसू,  होटल श्री गणपति लॉज, होटल गायत्री पैलेस,होटल नमामि गंगे,होटल हरिओम ज्ञानसू, होटल चारवेदास, होटल मां रेणुका, होटल गोविन्द पैलेस,होटल ओम, होटल राजगृह,होटल कृष्णा प्रत्युश,होटल शिवलोक, होटल निर्मल गंगा, होटल रिवर व्यू  डुण्डा जो कि मानकों के अनुरूप नही पाए जाने पर उनको निश्चित समयावधि का नोटिस जारी कर दिया है। समयावधि में मानक पूरे...

उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ को स्टोरेज के लिए सरकारी जमीन उप्लवद करवाने को लेकर सहकारी संघ के निदेशक विजय सन्तरी डीएम अभिषेक रुहेला से मिले

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  सहकारी संघ के निदेशक विजय सन्तरी ने उत्तरकाण्ड राज्य सहकारी संघ देहरादून को सहकारी बाजार के लिए भूमि उप्लवद करवाने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला से मुलाकात कर पत्र देकर सरकारी भूमि दिलाने की माँग की। तथा सहकारी आजीविका मिशन द्वारा स्थानीय उत्पादों को ब्रांड युक्त सेम्पल दिखाए। बुधवार को सहकारिता निदेशक ने डीएम उत्तरकाशी से मुलाकात कर बताया कि उत्तराखंड सहकारिता संघ देहरादून के द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित खाद्य पदार्थो  मंडुआ,झंगोरा,चोलाई,सोयाबीन तथा राजमा व अन्य दालों को किसानों से उचित दामों में खरीद कर जिसको स्टोरेज करके उसे बाजार में सरकारी ब्रांड के तौर पर लोगों को बेचने का निर्णय समिति ने लिया है। जिससे स्थानीय किसानों की आय में बृद्धि के साथ साथ अन्य उपभोक्ताओं को स्थानीय उत्पाद मिल सके। जिसके स्टोरेज के लिए में उत्तरकाशी जिले में जगह की उपल्वद  न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  संघ के निदेशक ने जिले में किसी भी विभाग की अनपयुक्त भूमि उत्तराखंड सहकारिता संघ देहरादून को हस्तां...

गंगोत्री धाम में विदेशी युगल जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  हिंदुस्थान के लोग विदेशी  रीति रीवाज व रहन सहन की और भाग रहे हैं वही विदेशी लोग भारत के रीति रिवाज को खूब पसंद कर रहे हैं। जिसकी बानगी गंगोत्री धाम में पनामा कंट्री के युगल जोड़े को देखकर लगाया जा सकता है जिन्होंने भारतीय विवाह संस्कार परम्परा से प्रेरित होकर स्वयं की शादी हिन्दू रीति रिवाज से करके हिन्दुस्तान के उन लोगों को जो विदेशी रहन सहन और रीति रिवाज से प्रेरित है उन्हें आईना दिखाया है। गंगोत्री धाम में विदेशी युगल जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाकर अग्नि के सामने सिंदूर से दुल्हन की माँग भरकर सात जन्मों तक एक होने की कसम ली। इस जोड़े के विवाह के साक्षी सैकड़ो की संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक श्रद्धालु रहे। इस विदेशी जोड़े की शादी गंगोत्री धाम के भगीरथ शिला में सम्पन्न हुई। ये जोड़ा पनामा कंट्री से है दूल्हे का नाम जोस गोंजालेन व दुल्हन का फिलिजाबेथ है। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व पवन सेमवाल ने विदेशी जोड़े का विवाह संस्कार सम्पन्न  करवा कर उन्हें नव दम्पति के रूप में आशीर्वाद दिया। ...

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं ने किया स्वेच्छिक रक्तदान

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के ब्लड बैंक अनुभाग में  एक शैक्षिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया। जिसमें पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग कर स्वेच्छिक रक्तदान कर लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। तथा आगामी दिनों के लिए 22 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक एस0डी0 सकलानी ने सभी रक्तदान करने वालो को प्रमाणपत्र वितरित किया।। रक्तदान शिविर में डॉ दीपक भण्डारी,मनोज नौटियाल के अलावा छात्र छात्रा मौजूद रहे।

वनाग्नि की घटनाओं को रोकने को लेकर मुख्य वन सरक्षक निशांत वर्मा उत्तरकाशी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर,

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  मुख्य वन सरक्षक निशांत वर्मा ने जिले में वनाग्नि की घटनाओं देखते हुए अपने तीन दिवसीय उत्तरकाशी दौरे के दौरान जिले की विभिन्न वन रेंजों व कू-स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण कर जिले में वनाग्नि के कारणों को खोजने का प्रयास किया तथा वन विभाग के अधिकारियों को वनाग्नि को रोकने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य वन सरक्षक ने धरासू, टकनोर,मुखेम,बड़ाहाट व डुंडा रेंज के कू-स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि  वन विभाग के सभी कर्मचारी नियमित रूप से फायर ड्रिल करते रहे,जंगल को जाने वाले रास्तो व जंगल के बीच पड़े पिरूल की सफाई नियमित रूप से करते रहे,कू-स्टेशनों के अंतर्गत वनाग्नि को लेकर जागरूकता अभियान चलाते रहे तथा वन क्षेत्रों से लगे खेतों आढा फुकान हेतु सतर्कता बरती जाए। मुख्य वन सरक्षक ने जिले की सभी रेंजों के कू-स्टेशनों का निरीक्षण किया और उत्तरकाशी से लगे एन0आई0एम0 के पाश हुई वनाग्नि की घटना से प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया व निकट भविष्य में नजदीकी ग्राम प्रधान व वन सरपंचों से वनाग्...

प्रशासन ने होटल कारोबारियों को जल समाधि लेने से रोका

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी के मनकर्णिका घाट पर जल स्माधिः लेने पहुचे होटल कारोबारियों को प्रशासन ने रोका  आपको बतादें विगत कुछ दिनों पूर्व यात्रियों को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी कि चारधाम यात्रा में आनेवाले यात्रियों को यात्रा में आने के लिए पंजीकरण करना जरूरी होगा जबकि चारधाम आनेवाले यात्रियों ने यात्रा शुरू होने से पूर्व ही होटल बुकिंग करवा दिए थे और प्रशासन के द्वारा बिना पंजीकरण के देवभूमि में आनेवाले यात्रियों को ऋषिकेश में ही रोक कर पंजीकरण कर यात्रा करने को कहा जा रहा है। जिसको लेकर होटल कारोबारियों की बुकिंग केंसिल होने लगी इसी बात से गुस्साए कारोबारियों ने सोमवार को जल समाधि लेने का निर्णय लिया था। अप्रिय घटना न घटे जिसके लिए प्रशासन की और से  एसडीएम चतर सिंह चौहान के नेतृत्व  में पहले से ही घाट पर मुस्तेद थे मोके पर पुलिस,एसडीआरएफ के जवान मौजूद रहकर होटल कारोबारियों को जल समाधि लेने से रोका। होटल कारोबारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को चारों धामों में बिना पंजीकरण के आने की अनुमति मांगी है ताकि होटल कारोबारियों को होने वाले नुकशा...

गंगा नदी के किनारे दलदल में फंसे व्यक्ति को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी

चित्र
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ बल्डोगी के पास एक व्यक्ति की गंगा नदी के किनारे दलदल में फंसा है । उक्त व्यक्ति को दलदल से निकालने के लिये रेस्क्यू जारी है जिसमे पुलिस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ आदि टीमें शामिल हैं।

समग्र शिक्षा उत्तराखंड की तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण दिया

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में आई0आई0टी0 कानपुर के प्रवक्ता ने छात्रों और शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्यों से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। आपको बतादे समग्र शिक्षा उत्तरखण्ड की तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम के तहत आईआईटी कानपुर द्वारा 22 विद्यालयो में छात्रों और अध्यापकों को तकनीकी शिक्षा का परीक्षण दिया जाना है इसी कड़ी में राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में आईआईटी कानपुर से आये बरिष्ठ प्रवक्ता फिरोज खान ने टिंकरिग लेब में नई तकनीकी के उपकरण संचालन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसमे रोबोटिंग और  इंटरनेट ऑफ थिंग्स,ड्रोन उड़ी प्रिंटिंग के अनुपयोग,मेकेनिकल टूल्स,सोल्डरिंग,विधुत संचालित सिलाई मशीन,स्टीम किट परिचय व अनुपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी छात्रों के साथ साझा की। प्रधानाचार्या बी0एस0 राणा ने आईआईटी कानपुर के द्वारा छात्रों और अध्यापकों को दी जा रही तकनीकी शिक्षा आगे चलकर छात्रों को तकनीकी विषयों से जुड़ने के लिए मील का पत...

प्रेसवार्ता : चारधाम यात्रा के दौरान "अतिथि देवो भव" के स्लोगन पर काम कर रही है पुलिस : एसपी अर्पण यदुवंशी

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी उत्तरकाशी जिले के नए एसपी का चार्ज सम्भालने के बाद पहलीबार पत्रकारों के रूबरू हुए तथा अपनी प्राथमिकता बताई। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि जिले में दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री में चल रही यात्रा को सुगम बनाना ही पुलिस का उद्देश्य है "अतिथि देवो भव" के स्लोगन पर काम करते हुए दोनों धामों में ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है जिन जगहों पर मार्ग संकरा व ट्रैफिक दबाव है उन जगहों को चिन्हीकरण कर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर वन वे ट्रेफिख पर भी विचार किया जा रहा है और जहां पर अन्य वैकल्पिक मार्ग है रुट को डाइवर्ट करने की योजना है सफल होने पर पूर्ण रूप से धरातल पर उतारा। जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा समाप्त होने के बाद नशे पर अंकुश लगाने पर फोकस किया जाएगा उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में नशे के कारोबार को बिल्कुल फलने फूलने नही दिया जाएगा। नए कप्तान ने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील के है कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे। प्रेसवार्ता में उनके साथ डीएस...

जिला अस्पताल में नशा मुक्ति अभियान शुरू,काउंसलिंग के माध्यम से छुड़ाया जाएगा तम्बाकू व धूम्रपान

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूडी) :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू व धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद को लेकर ठोस रणनीति बनायी है। ऐसे लोगों की विभाग न केवल काउसलिंग कर रहा है बल्कि निःशुल्क दवा भी दे रहा है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तंबाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र ज्द्ध में मिनाक्षी बुटोला (काउंसलर) इस ओ०पी०डी० को संचालित कर रही हैं। इसमें मानसिक रूप से परेशानियां झेल रहे लोगों की काउंसलिंग की जा रही है इसके साथ ही गुटका व धूम्रपान की आदत से परेशान लोग, जो इसे छोड़ना चाहते हैं उनकी काउंसलिंग कर दवा दी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि 15 दिन में दवा व काउंसलिंग से नशे से निजात पा सकते हैं हालांकि लंबे समय से धूम्रपान व तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों को थोड़ा समय लग सकता है। मिनाक्षी बुटोला का कहना है कि सप्ताह के प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 08 बजे से 02 बजे तक जिला चिकित्सालय के कमरा नं०- 101 पर सभी मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है।

गजोली गाँव में मकान में लगी आग से मकान में चल रही दुकान का सामान व अन्य कीमती सामान राख में तब्दील

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  विगत रात्रि को  विकासखण्ड भटवाड़ी के गजोली गाँव में बनवारी प्रसाद खण्डूड़ी के मकान में मध्य रात्रि को लगभग 2 .30  बजे अचानक आग लग गयी थी आग लगने से मकान और दुकान में रखा लाखों का सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया।  बताया जा रहा है कि बनवारी प्रसाद के मकान में मवेशी और दुकान थी मवेशियों को तो ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया था किंतु मकान में दुकान और अन्य सामान को नही बचा पाए। आग लगने की सूचना राजस्व पटवारी को दी जा चुकी है। आग पर ग्रामीणों के द्वारा रात को ही काबू पा लिया गया था।

स्कूली छात्र छात्राओं को दी मोटर वाहन अधिनियम व विधिक जानकारी

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  स्कूली छात्र छात्राओं में मोटर वाहन अधिनियम व विधिक जानकारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व परिवहन विभाग उत्तरकाशी के सयुक्त अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में जन जागरूकता शिविर लगाया जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं ने मोटर वाहन अधिनियम व अन्य कानूनी जानकारी हासिल की। परिवहन विभाग की तरफ से ए0आर0टी0ओ0 मुकेश सैनी ने मोटर वाहन सम्वन्धी अधिनियम से जुड़ी जानकारियां विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं के साथ साझा की तथा बच्चों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने की नसियत दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने स्कूली छात्र छात्राओं को विधिक सेवा प्राधिकरण किस तरह आम जन मानस की मदद करता है तथा प्राधिकरण से कौन कौन अधिकारी जुड़े होते है व वे आम जनता को कैसे न्याय दिलाते हैं। विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने स्कूली छात्रों को केरियर काउंसलिंग करते हुए बताया कि बच्चों को सदैव अपना चरित्र उत्तम रखना चाहिए ताकि निकट भविष्य में किसी राजकीय सेवा में जाते समय किसी को भी दिक्कतों का सामना...

एन0आई0एम0 व श्री गंगाजी ट्रस्ट के प्रतिभागी गंगा सप्तमी को पंचमुखी महादेव पर्वत आरोहण का करेंगे श्रीगणेश

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  श्री गंगाजी ट्रस्ट मुखवा व नेहरू  पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के सयुक्त तत्वावधान में जिले की उन पर्वत चोंटीयों को जिनका नाम विश्व के मानचित्र में नही है ।मानचित्र में लाने के उद्देश्यों को लेकर सयुक्त कोशिशों में जुटे हैं। जिसको लेकर हर्षिल के समीप छोलमी में पंचमुखी महादेव चोंटी में पर्वतारोहण अभियान शुरू किया जा रहा है । ताकि जिले में आम जन मानस की साहसिक क्रिया कलापों में रुचि बढ़ सके वर्ष 2020 में भी एन0आई0एम0 और जिला प्रशासन के द्वारा हर्षिल हॉर्न पर्वत का आरोहण किया था । जिसका शुभारंभ गंगा सप्तमी को किया गया। जिसमे एनआईएम के अलावा श्री गंगा जी ट्रस्ट के चार प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनका नेतृत्व निम के कर्नल अमित बिष्ट कर रहे हैं। अन्य प्रतिभागियों में डीप बहादुर,गिरीश रनाकोटी,अनामिका बिष्ट,माधवेन्द्र रावत,अंकुल राणा,देवयानी सेमवाल,कबिता रावत,आकृति सेमवाल आदि शामिल है।

यात्रियों के लिए देवदूत बनकर पुलिसकर्मी धो रहे हैं खाकी पर लगे अवैध बसूली के दाग को

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  जहां एक और पुलिस के कुछ जवान यात्रियों से अवैध वसूली कर पुलिस की क्षवि धूमिल कर रहे हैं वही कुछ सिपाही यात्रियों के लिए किसी देवदूत से कम नही सावित हो रहे है। जिसकी बानगी विगत 7 मई की घटना को देखा जा सकता है। यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर एक श्रद्धालु श्रीमती सर्वा देवी पत्नी  आनंद निवासी मारुतली,कर्नाटक उम्र-60 वर्ष को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के कारण  पर  मौके पर तैनात सिपाही राकेश सिंह ने उन्हें पीठ पर उठाकर उपचार के लिए यमुनोत्री प्राथमिक चिकित्सालय ले जा कर उपचार करवाया ।  उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर उक्त महिला के द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखण्ड पुलिस की प्रसंसा की है। 

उत्तराखंड जल संस्थान एवं उत्तराखंड पेयजल निगम का हो एकीकरण,सयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

चित्र
राजेश रतूडी देहरादून :  उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक रमेश बिंजोला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सयुक्त मोर्चे के द्वारा बैठक हुई जिसमें सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि अन्य पर्वतीय राज्यों की भांति उत्तराखंड जल संस्थान एवं उत्तराखंड पेयजल निगम का एकीकरण कर राजकीय करण  करने के लिए  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को  ज्ञापन प्रेषित किया गया है। ज्ञापन में मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ताओं ने   अन्य पर्वतीय राज्यों का हवाला देते हुए बताया है कि भारत में 22 राज्यों में जलापूर्ति व सीवरेज व्यवस्था का जिम्मा एक ही विभाग पर है तथा उत्तफखण्ड में भी दोनों संस्थाओं के खर्च होने वाले धन को राज्य सरकार विभिन्न मदो से से अनुदान देकर किया जाता है।  वर्तमान समय मे दोनों संस्थाओं के द्वारा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा पोषित योजनाओ पर सफलता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल संस्थान की आय उपभोक्ता व सीवर व्यवस्था पर लगाये शुल्क पर आधारित है जो विभागिग व्यवस्था को चलाने के लिए ना काफी है। जल ...