प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुए गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से सीधा प्रसारण के माध्यम से मुखातिब

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंर्तगत देश के विभिन्न राज्यों के केंद्रीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ देश के प्रधानमंत्री ने संवाद किया। जनपद उत्तरकाशी में भी गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम भव्य रूप आयोजित हुआ। जिला प्रेक्षागृह उत्तरकाशी व कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें केंद्रीय योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में सरीख होने आए जन प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान शिमला से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा विभिन्न राज्यों के केंद्रीय योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ संवाद और सम्बोधन को लाइव देखा गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों,प्रबुद्ध नागरिकजनों,जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रिया लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण,नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश ...