एन0आई0एम0 व श्री गंगाजी ट्रस्ट के प्रतिभागी गंगा सप्तमी को पंचमुखी महादेव पर्वत आरोहण का करेंगे श्रीगणेश
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : श्री गंगाजी ट्रस्ट मुखवा व नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के सयुक्त तत्वावधान में जिले की उन पर्वत चोंटीयों को जिनका नाम विश्व के मानचित्र में नही है ।मानचित्र में लाने के उद्देश्यों को लेकर सयुक्त कोशिशों में जुटे हैं।
जिसको लेकर हर्षिल के समीप छोलमी में पंचमुखी महादेव चोंटी में पर्वतारोहण अभियान शुरू किया जा रहा है । ताकि जिले में आम जन मानस की साहसिक क्रिया कलापों में रुचि बढ़ सके वर्ष 2020 में भी एन0आई0एम0 और जिला प्रशासन के द्वारा हर्षिल हॉर्न पर्वत का आरोहण किया था । जिसका शुभारंभ गंगा सप्तमी को किया गया। जिसमे एनआईएम के अलावा श्री गंगा जी ट्रस्ट के चार प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। जिनका नेतृत्व निम के कर्नल अमित बिष्ट कर रहे हैं। अन्य प्रतिभागियों में डीप बहादुर,गिरीश रनाकोटी,अनामिका बिष्ट,माधवेन्द्र रावत,अंकुल राणा,देवयानी सेमवाल,कबिता रावत,आकृति सेमवाल आदि शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें