31 मई को प्रधानमंत्री करेंगे सीधा प्रसारण के माध्यम से बात,उत्तरकाशी जिले के 220 लाभार्थियों करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को सीधा प्रसारण के माध्यम से संवाद करेंगे जिसको लेकर मुख्य सचिव एसएस सन्धु ने उत्तफखण्ड के सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एलर्ट मॉड में रहने को कहा।
उत्तरकाशी जिले में उक्त कार्यक्रम को सफल बनायें जाने को लेकर 
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि 13 केंद्रीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण/शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत अभियान, ग्रामीण/शहरी जल जीवन मिशन एवं अमृत योजना प्रधानमंत्री, स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वैलनेस सेन्टर एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सम्बन्धित 220 लाभार्थी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिले स्तर पर कार्यक्रम ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त केंद्रीय योजनाओं की जानकारी आमजन को मिले इस हेतु जागरूक रथ को भी रवाना किया जाएगा। विभिन्न विभागों की केंद्रीय योजनाओं की जानकारी पम्पलेट, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है।

      बैठक में सीएमओ ड़ॉ केएस चौहान, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,एसडीएम चतर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार