मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले 5 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए चेक

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से
आजादी के अमृत महोत्सव पर इंण्डिया फ्रीडम रन 2.0 के अवसर पर जिला खेल विभाग  के तत्वाधान में 22 अक्टूबर 2021 को खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से ओपन पुरूष वर्ग की जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। 01 से 05 तक स्थान पाने वाले करने वाले प्रतिभागियों को जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के द्वारा चैक के रूप में पुरस्कार राशि दी गयी l 
 जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिनजोला ने  01 से 05 तक मैराथन में प्रतिभाग करने वाले स्थान प्राप्त करने वाले संदीप सिंह ग्राम डुण्डा प्रथम  स्थान पर11 हजार, अनुराज विकास भवन लदाड़ी द्वितीय 9 हजार, गंगाधर धोन्त्री तृतीय 7 हजार, सौरभ सिंह ब्रहमखाल चतुर्थ 5 हजार, राजेश महर अलेथ पाॅचवा 3 हजार खिलाडियों को चैक के माध्यम से पुरस्कार की धनराशि दी गयी l 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार