गुमसुदा बचन लाल का 6 दिन बाद भी कोई सुराग नही,ढूंढने में जुटी पुलिस
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : जिला अस्पताल में 15 मई को इलाज के लिए भर्ती हुआ बचन लाल रात को अचानक जिला अस्पताल से गायब हो गया था जिसका आज दिनतक कोई सुराग नही लग पाया है। परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाफ़रवाह दोषियों पर कार्यवाही करने की माँग कर रहे हैं।
आपको बतादे झाला निवासी बचन लाल 15 मई को अपना इलाज करवाने जिला अस्पताल उत्तरकाशी आया और रात के लगभग 10 बजे के करीब न जाने कही ज्ञायब हो गया था जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दे दी थी। वही दूसरी और बचन लाल के परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की और से उनके साथ सहयोग करने की बजाय उन्हें उनके मरीज सम्वन्धी सही जानकारी तक नही दी गयी बल्कि पूछे जाने पर बदसलूकी की गई । बचन लाल की बहिन नवमी देवी का कहना है कि अस्पताल से आज हमारा मरीज गायब हुआ है कल किसी और के साथ ऐसा न हो जिसके लिए अस्पताल प्रशासन पे ठोस कारवाही हो।
वही जब इस मामले को लेकर सीएमओ के0एस0 चौहान से पूछा तो उन्होंने कहा इसमे अस्पताल प्रशासन की कोई लापरवाही नही है। मरीज अपनी मर्जी से बिना बताए हुए गया था।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस कोतवाल उत्तरकाशी कमल कुमार ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि गुमशुदा बचन लाल को कुछ लोगो ने गंगा नदी की तरफ जाते हुए देखा था गत दिवस पुलिस ने नदी किनारे और आसपास छानबीन की किन्तु गुमशुदा बचन लाल का गत दिवस तक कोई सुराग नही मिल पाया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें