गजोली गाँव में मकान में लगी आग से मकान में चल रही दुकान का सामान व अन्य कीमती सामान राख में तब्दील

राजेश रतूडी

उत्तरकाशी : 
विगत रात्रि को  विकासखण्ड भटवाड़ी के गजोली गाँव में बनवारी प्रसाद खण्डूड़ी के मकान में मध्य रात्रि को लगभग 2 .30  बजे अचानक आग लग गयी थी आग लगने से मकान और दुकान में रखा लाखों का सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। 
बताया जा रहा है कि बनवारी प्रसाद के मकान में मवेशी और दुकान थी मवेशियों को तो ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया था किंतु मकान में दुकान और अन्य सामान को नही बचा पाए। आग लगने की सूचना राजस्व पटवारी को दी जा चुकी है। आग पर ग्रामीणों के द्वारा रात को ही काबू पा लिया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार