समग्र शिक्षा उत्तराखंड की तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण दिया

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में आई0आई0टी0 कानपुर के प्रवक्ता ने छात्रों और शिक्षकों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्यों से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जिसमे विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
आपको बतादे समग्र शिक्षा उत्तरखण्ड की तकनीकी शिक्षा कार्यक्रम के तहत आईआईटी कानपुर द्वारा 22 विद्यालयो में छात्रों और अध्यापकों को तकनीकी शिक्षा का परीक्षण दिया जाना है इसी कड़ी में राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में आईआईटी कानपुर से आये बरिष्ठ प्रवक्ता फिरोज खान ने टिंकरिग लेब में नई तकनीकी के उपकरण संचालन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिसमे रोबोटिंग और  इंटरनेट ऑफ थिंग्स,ड्रोन उड़ी प्रिंटिंग के अनुपयोग,मेकेनिकल टूल्स,सोल्डरिंग,विधुत संचालित सिलाई मशीन,स्टीम किट परिचय व अनुपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी छात्रों के साथ साझा की। प्रधानाचार्या बी0एस0 राणा ने आईआईटी कानपुर के द्वारा छात्रों और अध्यापकों को दी जा रही तकनीकी शिक्षा आगे चलकर छात्रों को तकनीकी विषयों से जुड़ने के लिए मील का पत्थर सावित होगी। प्रशिक्षण में अध्यापक सुनील सेवमवाल,लोकेंद्र परमार के अलावा स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार