प्रशासन ने होटल कारोबारियों को जल समाधि लेने से रोका

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के मनकर्णिका घाट पर जल स्माधिः लेने पहुचे होटल कारोबारियों को प्रशासन ने रोका 
आपको बतादें विगत कुछ दिनों पूर्व यात्रियों को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी कि चारधाम यात्रा में आनेवाले यात्रियों को यात्रा में आने के लिए पंजीकरण करना जरूरी होगा जबकि चारधाम आनेवाले यात्रियों ने यात्रा शुरू होने से पूर्व ही होटल बुकिंग करवा दिए थे और प्रशासन के द्वारा बिना पंजीकरण के देवभूमि में आनेवाले यात्रियों को ऋषिकेश में ही रोक कर पंजीकरण कर यात्रा करने को कहा जा रहा है। जिसको लेकर होटल कारोबारियों की बुकिंग केंसिल होने लगी इसी बात से गुस्साए कारोबारियों ने सोमवार को जल समाधि लेने का निर्णय लिया था। अप्रिय घटना न घटे जिसके लिए प्रशासन की और से  एसडीएम चतर सिंह चौहान के नेतृत्व  में पहले से ही घाट पर मुस्तेद थे मोके पर पुलिस,एसडीआरएफ के जवान मौजूद रहकर होटल कारोबारियों को जल समाधि लेने से रोका। होटल कारोबारियों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को चारों धामों में बिना पंजीकरण के आने की अनुमति मांगी है ताकि होटल कारोबारियों को होने वाले नुकशान से बचाया जा सके।
 होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि यदि आगे इसी तरह यात्रियों को रोका जाता है, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। मौके पर होटल एसोसिएशन से जुड़े दीपक पंवार, अजय पुरी, आमोद पंवार, माधव प्रसाद जोशी सहित बड़ी संख्या में होटल कारोबारी थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार