उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ को स्टोरेज के लिए सरकारी जमीन उप्लवद करवाने को लेकर सहकारी संघ के निदेशक विजय सन्तरी डीएम अभिषेक रुहेला से मिले

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : सहकारी संघ के निदेशक विजय सन्तरी ने उत्तरकाण्ड राज्य सहकारी संघ देहरादून को सहकारी बाजार के लिए भूमि उप्लवद करवाने के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला से मुलाकात कर पत्र देकर सरकारी भूमि दिलाने की माँग की। तथा सहकारी आजीविका मिशन द्वारा स्थानीय उत्पादों को ब्रांड युक्त सेम्पल दिखाए।
बुधवार को सहकारिता निदेशक ने डीएम उत्तरकाशी से मुलाकात कर बताया कि उत्तराखंड सहकारिता संघ देहरादून के द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित खाद्य पदार्थो  मंडुआ,झंगोरा,चोलाई,सोयाबीन तथा राजमा व अन्य दालों को किसानों से उचित दामों में खरीद कर जिसको स्टोरेज करके उसे बाजार में सरकारी ब्रांड के तौर पर लोगों को बेचने का निर्णय समिति ने लिया है। जिससे स्थानीय किसानों की आय में बृद्धि के साथ साथ अन्य उपभोक्ताओं को स्थानीय उत्पाद मिल सके। जिसके स्टोरेज के लिए में उत्तरकाशी जिले में जगह की उपल्वद  न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  संघ के निदेशक ने जिले में किसी भी विभाग की अनपयुक्त भूमि उत्तराखंड सहकारिता संघ देहरादून को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है। जिससे जिले के किसानों को घर मे ही अपने उत्पादन का सही मूल्य मिल सके तथा अन्य उपभोक्ताओं को पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित खाद्य पदार्थ बाजार में  इस्तेमाल के लिए सरकारी दरों पर मिल सके। 

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला  मामले को राजस्व विभाग को सरकारी भूमि उप्लवद करवाने को हस्तांतरित कर दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार