घास काटने गयी महिला पहाड़ी से गिरकर हुई घायल,पुलिस के जवानों ने देवदूत बनकर बचाई महिला की जान

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ बड़ेथी की
 संगीता देवी का घास काटते समय पैर फिसलने से वह पहाड़ी से नीचे गिर कर घायल अवस्था मे पड़ी थी। सड़क पर आने जाने वालों की नजर घायल महिला पर पड़ी लोगों ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया पुलिस कर्मी 112 की मदद से रस्सी के सहारे पहाड़ी से नीचे उतरे और महिला को रस्सी के सहारे से पीठ पर उठाकर जवानो ने देवदूत बनकर महिला को सुरक्षित बचाया है। तथा इलाज के लिए सी0एच0सी0 चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाकर महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है।
घायल महिला को रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम मेंराजेन्द्र नाथ-निरीक्षक यातायात,सिपाही रोहित कुमार, जसवंत, राजेश उनियाल, जयवीर राणा, शिवमंगल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार