नसेड़ी युवकों का पनाहगाह बना गंगा किनारे केदारघाट आसपास

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी का केदारघाट आसपास नसेड़ी युवक युवतियों का पनाहगाह बना हुआ है। यह पर प्राय युवाओ को विभिन्न प्रकार का नशा करते हुए कईबार देखा गया है। पुलिस जानकर भी अनजान बनी हुई है। तथा प्रशासन के द्वारा लगाए गए सीसी टीवी कैमरों पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।
आपको बतादे शनिवार शाम के समय लगभग 6 बजे के आसपास केदारघाट के पास केदार मन्दिर के मुख्य गेट पर कुछ युवा आपस मे मारपीट करते देखे गए जिसकी सूचना प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस कोतवाल को की किंतु पुलिस तब पहुँची जब युवक तीतर-वितर हो गए थे। इस तरह के वाकये केदारघाट आसपास गंगा किनारे आसपास रहने वाले लोगों को दिखते रहते है। गंगोत्री मेल  ने अपनी जिम्मेदारी समझकर जब आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला गंगा नदी घाट  दिनभर से ही कालेज के युवक युवतियों की रासलीला का अड्डा बना हुआ है। तथा साम के समय नसेड़ी युवक नदी किनारे अलग अलग झुंड में बैठे रहते है व चरस आदि का नशा भी करते देखे गए, यह शिलशिला लम्बे समय से चल रहा है। अब सवाल शहर की मित्र पुलिस का है आखिर पुलिस विभाग जानकर भी क्यो अनजान बना है यह अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है। क्या शहर में लगाये गए सीसी टीवी कैमरे केवल शोपीस बनकर रह गए हैं यह बड़ा सवाल है। इन सब बातों के लिए आखिर कोन जिम्मेदार है यह यक्ष प्रशन्न है। क्या पुलिस प्रशासन केदारघाट आसपास में घूमने वाले युवक युवतियों पर नकेल कस पायेगा या फिर यह शिलशिला युही चलता रहेगा के

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार