पुरोला : विधायक और एसडीएम के विवाद में आरोप प्रत्यारोप जारी,सुर्खियों में है विवाद

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  : उत्तरकाशी जिले की पहली विधानसभा सीट पुरोला में विधायक दुर्गेश लाल और एसडीएम सोहन सिंह सैनी के बीच विवाद अब थाने तक जा पहुचा है दोनों और से आरोप प्रत्यारोप जारी है।
जहां एसडीएम पुरोला ने पुलिस तहरीर में विधायक दुर्गेश लाल पर जान से मारने व अन्य संगीन आरोप लगाकर प्रथमिकी दर्ज कर सुरक्षा की माँग की है। वही विधायक दुर्गेश लाल ने अपना पक्ष रखते हुए वीडियो जारी कर एसडीएम पर भ्र्ष्टाचार का आरोप के साथ पूर्व के कार्यकाल का सही रिकॉर्ड न होने का आरोप लगाया है। बहरहाल दोनों का मामला पुलिस जाँच पर टिका हुआ है। पुलिस जाँच में स्पष्ट हो जाएगा कि कोन सही है कौन गलत है फिलहाल एसडीएम और विधायक के बीच का विवाद सुर्खियों में है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार