तिलाड़ी शहीद दिवस व हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जिले के अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : तिलाड़ी शहीद दिवस व हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अलग अलग जगहों में कार्यक्रम आयोजित हुए। जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला,यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य लोगों समेत पत्रकारों एवं क्षेत्र के लोगों द्वारा तिलाड़ी में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ अपने हकहककों की लड़ाई के लिए तिलाड़ी कांड में अपनी जान न्योछावर करने वाले रवांई, जौनपुर क्षेत्र के सभी शहीदों को याद किया गया तथा इस मौके पर नगर पालिका द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। 
वही बड़कोट में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर पालिका बडकोट द्वारा पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर समानित किया। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली जागृति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और बड़कोट निवासी प्रदीप जैन को तिलाड़ी सम्मान समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
 वही उत्तरकाशी में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर साहित्य प्रेस परिषद उत्तरकाशी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारियों से बचाना पत्रकारिता के समक्ष चुनौती है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सूरत सिंह रावत को भी सम्मानित किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार