पूर्ति विभाग यात्रा पड़ावों पर चला रहा चेकिंग अभियान ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : गंगोत्री यात्रा मार्ग में पूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा यात्रा पड़ावों पर जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया ताकि बाहर से आनेवाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
पूर्ति विभाग के अधिकारियों की टीम यात्रा पड़ावों भटवाड़ी, मल्ला,लाटा, मनेरी नेताला में दुकानों ढाबो में रेट नियंत्रण व रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए व गणेशपुर स्थित पेट्रोल पंप का निरीक्षण कर ! पेट्रोल पंप में चल रही तकनीकी समस्या के कारण पेट्रोल वितरण बाधित हो रहा था जिसे जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट ने भारत पैट्रोलियम के सेल्स मैनेजर से दूरभाष से बात कर समाधान कर दिया है। तथा पेट्रोल पंप का संचालन सुचारू रूप से हो चुका है। !वर्तमान में गणेशपुर स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप से सुचारू तेल और डीजल की आपूर्ति यात्रियों को मिल रही है ! जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट को निर्देश दिये हैं कि जनपद में तेल एवं डीजल की आपूर्ति सुचारू बनाये रखे ताकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें