प्रेसवार्ता : चारधाम यात्रा के दौरान "अतिथि देवो भव" के स्लोगन पर काम कर रही है पुलिस : एसपी अर्पण यदुवंशी
राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी उत्तरकाशी जिले के नए एसपी का चार्ज सम्भालने के बाद पहलीबार पत्रकारों के रूबरू हुए तथा अपनी प्राथमिकता बताई।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि जिले में दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री में चल रही यात्रा को सुगम बनाना ही पुलिस का उद्देश्य है "अतिथि देवो भव" के स्लोगन पर काम करते हुए दोनों धामों में ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है जिन जगहों पर मार्ग संकरा व ट्रैफिक दबाव है उन जगहों को चिन्हीकरण कर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर वन वे ट्रेफिख पर भी विचार किया जा रहा है और जहां पर अन्य वैकल्पिक मार्ग है रुट को डाइवर्ट करने की योजना है सफल होने पर पूर्ण रूप से धरातल पर उतारा। जाएगा।
उन्होंने कहा कि यात्रा समाप्त होने के बाद नशे पर अंकुश लगाने पर फोकस किया जाएगा उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में नशे के कारोबार को बिल्कुल फलने फूलने नही दिया जाएगा। नए कप्तान ने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील के है कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखे। प्रेसवार्ता में उनके साथ डीएसपी अनुज कुमार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें