शोक समाचार : पत्रकार हेमकांत नौटियाल को पितृ शोक

उत्तरकाशी : जी न्यूज के संवाददाता हेमकांत नौटियाल के पिता दिवंगत पूर्णानन्द नौटियाल का अचानक शनिवार को निधन हो हो जाने से उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकार शोकाकुल है।
आपको बतादे दिवंगत  संपूर्णानंद नौटियाल की उम्र 75 वर्ष थी, मूल रूप से मुसड गाँव धनारी के रहने वाले थे तथा कृषि विभाग से सेवा निवृत्त कर्मचारी थे हेमकांत के अलावा इक्का एक और पुत्र शेखर नौटियाल,पत्नी व दो पुत्रियां है।  बीमार होने पर गत तीन दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती कराये गए थे। जहां उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।
देहरादून के कैलाश अस्पताल में शनिवार  सुबह 10:20 पर अचानक तबियत बिगड़ने से उपचार के दौरान देहांत हो गया है। इनका पार्थिक शरीर इनके हाल निवास तिलोथ में लाया गया। इनका अंतिम संस्कार आज 8 मई को केदारघाट में किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार