यात्रियों के लिए देवदूत बनकर पुलिसकर्मी धो रहे हैं खाकी पर लगे अवैध बसूली के दाग को

राजेश रतूडी
उत्तरकाशी : जहां एक और पुलिस के कुछ जवान यात्रियों से अवैध वसूली कर पुलिस की क्षवि धूमिल कर रहे हैं वही कुछ सिपाही यात्रियों के लिए किसी देवदूत से कम नही सावित हो रहे है। जिसकी बानगी विगत 7 मई की घटना को देखा जा सकता है। यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर एक श्रद्धालु श्रीमती सर्वा देवी पत्नी  आनंद निवासी मारुतली,कर्नाटक उम्र-60 वर्ष को सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के कारण  पर  मौके पर तैनात सिपाही राकेश सिंह ने उन्हें पीठ पर उठाकर उपचार के लिए यमुनोत्री प्राथमिक चिकित्सालय ले जा कर उपचार करवाया ।  उपचार के बाद स्वस्थ्य होने पर उक्त महिला के द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखण्ड पुलिस की प्रसंसा की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार