प्रीतम रावत को मध्यवर्ती चुनाव में प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना, बैठक में उप चुनाव में भटवाड़ी की निर्विरोध निर्वाचित प्रधान सन्तोष नौटियाल का संगठन से जुड़ने पर किया स्वागत

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी के प्रधान संगठन के मध्यवर्ती चुनाव की बैठक में अध्यक्ष पद पर प्रीतम रावत को निर्विरोध चुना गया। वृहस्पतिबार को प्रधान संगठन की बैठक हुई बैठक शुरू होते ही ग्राम सभा भटवाड़ी में हुए उप चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल को निर्विरोध निर्वाचन होने पर संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों नेअंग वस्त्र ओढ़ाकर फूल मालाओं के साथ सम्मान किया। उसके बाद विकासखंड भटवाड़ी के सभी ग्राम प्रधानों ने पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल से असंतुष्ट होकर एकजुट से प्रीतम रावत को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चुना। नए अध्यक्ष चुने जाने पर प्रीतम रावत ने बताया कि वे प्रधानों के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। तथा आनेवाले समय में कार्यकारणी का भी विस्तार करेंगे। बैठक में प्रधान प्रताप रावत,महेंद्र पोखरियाल, अनिता देवी,ममिता देवी,राजेश राणा,रामचन्द्र सिंह,रंजना देवी,सुशील राणा,संदीप सेंववाल,प्रथम सिंह,नरेश चौहान, मुकेश सिंह,सत्यनारायण सेमवाल आदि मौजूद रहे।