संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रीतम रावत को मध्यवर्ती चुनाव में प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना, बैठक में उप चुनाव में भटवाड़ी की निर्विरोध निर्वाचित प्रधान सन्तोष नौटियाल का संगठन से जुड़ने पर किया स्वागत

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी के प्रधान संगठन के मध्यवर्ती चुनाव की बैठक में अध्यक्ष पद पर प्रीतम रावत को निर्विरोध चुना गया।  वृहस्पतिबार को प्रधान संगठन की बैठक हुई बैठक शुरू होते ही ग्राम सभा भटवाड़ी में हुए उप चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित ग्राम प्रधान संतोष नौटियाल को निर्विरोध निर्वाचन होने पर संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों नेअंग वस्त्र ओढ़ाकर फूल मालाओं के साथ सम्मान किया।  उसके बाद विकासखंड भटवाड़ी के सभी ग्राम प्रधानों ने पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल से असंतुष्ट होकर एकजुट से प्रीतम रावत को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चुना। नए अध्यक्ष चुने जाने पर प्रीतम रावत ने बताया कि वे प्रधानों के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे। तथा आनेवाले समय में कार्यकारणी का भी विस्तार करेंगे। बैठक में प्रधान प्रताप रावत,महेंद्र पोखरियाल, अनिता देवी,ममिता देवी,राजेश राणा,रामचन्द्र सिंह,रंजना देवी,सुशील राणा,संदीप सेंववाल,प्रथम सिंह,नरेश चौहान, मुकेश सिंह,सत्यनारायण सेमवाल आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा व डीएम आशीष चौहान ने पहाड़ी फल बेड़ू से बने जेम,चटनी व जूस की लॉन्चिंग की

चित्र
राजेश रतूड़ी  पिथौरागढ़ :  जिलापंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग व एकीकृत आजीविका के सहयोग से बेड़ू (पहाड़ी अंजीर) से बने जैम, चटनी एवं जूस उत्पादों को मंगलवार की सायं को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लांच किया | इन सभी तैयार उत्पादों की हिलांस के माध्यम से मार्केटिंग की जायेगी। ये उत्पाद ऑर्गेनिक उत्पाद हैं!  बता दें कि बेड़ू फल पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों, बंजर भूमि तथा खेतों में आसानी से अधिकांशतया पाया जाता है। बेड़ू फल के सदुपयोग को देखत्ते  हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने इसे पहाड़ी अंजीर नाम देते हुए इस फल से खाद्य व पेय उत्पाद तैयार करने के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया था | जिसके फलस्वरूप सम्बन्धित विभागों ने संयुक्त प्रयासों से बेड़ू फल के प्रसंस्करण पर काम करना शुरू किया तथा बेड़ू फल से जैम, चटनी व जूस तैयार किया! गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसका कॉमर्शियल प्रोडक्शन शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा! इस पर वर्कआउट किया जा रहा है! इसका बेनिफिट रेशियो निकालते हुए कॉम...

पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने लिया शहर की विभिन्न गतिविधियों का जायजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बड़ाहाट नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने उत्तरकाशी शहर की विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया और शहर के छोटे व्यापारियों का हाल जाना तथा मीडिया कर्मियों के साथ विश्वनाथ चौक पर गोल गप्पे और चाट खाने का लुत्फ उठाया। पालिका अध्यक्ष ने उत्तरकाशी शहर में स्वच्छता सहित शहर में चल रही विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया और शहर में काम कर रहे छोटे दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से दो चार हुए। पालिका अध्यक्ष ने विश्वनाथ चौक पर पालिका द्वारा लगाये गए वाटर एटीएम का निरीक्षण किया। पालिका अध्यक्ष ने सड़क के किनारे रेड़ी ठेली वालो से शहर में गंदगी न फैलाने की अपील की शहर में गोल गप्पे व चाट की ठेली लगाने वालों की दुकानों में मीडिया कर्मियों के साथ गोल गप्पे व चाट खाकर छोटे दुकानदारों का उत्साह वर्धन करने के साथ साथ उत्तरकाशी शहर में आने वाले पर्यटकों को उत्तरकाशी शहर में ज्यादा से ज्यादा तादाद में आने का संदेश दिया।

स्कूटी सवार की दुर्घटना में मौत

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में  मातली के  पास स्कूटी वाहन संख्या-UK07-BL3261 दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमे एक ही व्यक्ति अंकित पुत्र श्रीदाश निवासी बड़ाहाट उत्तरकाशी सवार था जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है।। उक्त मृतक के शव  को 108 के माद्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया जहां पर पंचनामा की कार्यवाही गतिमान है। मृतक के शव को पंचनामा की कार्यवाही पूरी होने पर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा

डीएम अभिषेक रुहेला ने चौपाल लगाकर सुनी धोन्त्री क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को,उप तहसील धोन्त्री का भी किया औचक निरीक्षण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने धोन्त्री क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम उत्तरकाशी ने धोन्त्री क्षेत के भेटियारा गाँव पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना तथा मोके पर ही निस्तारण किया व जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर नही हुआ उनके लिए रेखीय विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान भेटियारा ने अवगत कराया कि गाँव में 1000 नाली भूमि पर कंटीली झाड़िया उगी है जिसके रहते जंगली जांबरों का भय बनाहै  रहता है इनको कटवा कर इनकी जगह पर चारा प्रजाति के बृक्ष लगाने की माँग की है। डीएम ने डीडीओ को प्लान बनाने तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को चारा घास लगवाने के निर्देश दिए। दिखोली भेटियारा सड़क मार्ग निर्माण के मलबे से ग्रामीणों के खेत व पैदल मार्ग क्षत्रिगस्त होने की समस्या से अवगत कराया जिसपर डीएम ने कार्यदायी संस्था को सड़क का मलबा डंपिंग जॉन ने डालने के निर्देश द...

आबकारी विभाग सुस्त पुलिस चुस्त,7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिज़ ने एक व्यक्ति दबोचा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते पुलिस अवैध शराब माफियों को दबोच रही ह्री। डुंडा पुलिस चौकी इंचार्ज संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिज़ टीम ने धनारी पट्टी के थाती गाँस के प्रलाध पुत्र दिगेंद्र सिंह के पाश से 7 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जिसको पुलिज़ टीम ने देबीधार डुंडा के पास से गिरफ्तार किया है इसके खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शराब के परिवहन में इस्तेमाल वाहन को पुलिज़ ने सीज कर दिया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति के आपाधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है पुलिज़।

बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स ने 20 प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बाल श्रम उन्मूलन जिला टास्क फोरा ने उत्तरकाशी जिले के ज्ञानसू,बड़ेथी, डुंडा,धरासू आदि जगह पर अलग अलग 20  प्रतिष्ठानों ने चेकिंग अभियान चलाकर दिया जिले में बाल श्रम उन्मूलन रहने का संदेश। डीएम अभिषेक रुहेला के आदेशों के क्रम में बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की टीम ने होटलो और धावो का औचक रिरिक्षण कर जानने की कोशिश है कि जिले के किसी प्रतिष्ठान में बाल मजदूरी तो नही कराई जा रही है। जिले के विभिन्न कस्व्वों के 20 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया किसी भी होटल या ढावे पर मजदूरी करता कोई बाल श्रमिक नही मिला। शर्म प्रवर्तन अधिकारी बृज मोहन वर्मा ने लोगों से अपील की है किसी भी होटल या ढावे में यदि कोई बाल श्रमिक दिखता है तो इसकी जानकारी चाइल्डलाइन 1098 पर या जिला शर्म विभाग को दे ताकि किसी भी बच्चे का बचपन मजदूरी करते हुए बर्बाद न हो। टास्क फोर्स टीम में चाइल्डलाइनसमन्वयक दीपक उप्पल,पुलिस चौकी डुंडा से नवीन रमोला,बलवन्त ध्यानी सामिल रहे।

डुंडा बाजार में लगे सी0सी0 टीवी कैमरे : व्यापार मंडल

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी/डुंडा : डुंडा  के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनकपाल बिष्ट ने गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान से डुंडा बाजार में सी0सी0 टीवी कैमरे लगवाने की माँग को लेकर पत्र लिखा। व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना है कि डुंडा बाजार में चहल पहल रहती है। तथा भीड़भाड़ के चलते बाजार में शरारती तत्वों के सक्रिय रहने से इनकार नही किया जा सकता है। जिसके लिए सी0सी0 टीवी कैमरों का लगना नितांत आवश्यक है ताकि बाजार में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में भरतनाट्यम नृत्य कार्यशाला आयोजित,स्कूली छात्र छात्राओं ने सीखे भरतनाट्यम नृत्य सीखने के गुर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं में नृत्य कला का संचार हो इन्ही उद्देश्यों को लेकर वृहस्पतिबार को भरत नाट्यम नृत्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली से आये भरत नाट्यम नर्तक विनय तिवारी ने नृत्य प्रस्तुति से सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को मन्त्र मुग्ध किया। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या योगेश दीवान ने डीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में दिल्ली से आये भरतनाट्यम नर्तक ने स्कूली छात्र छात्राओं को भरतनाट्यम की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया। स्कूली छात्र छात्राओं ने नर्तक के साथ नृत्य विधा की विभिन्न मुद्राओं को करने के गुर सीखे। नर्तक श्री तिवारी ने स्कूली छात्र छात्राओं को बराबर अभ्यास करते रहने को कहा तथा उन्होंने नृत्य करने से क्या लाभ होते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में राम लोहनी,अरुण कुमार,डॉ एस0के0 मिश्र,नितेश के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जोगत मोटर मार्ग पर डम्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग सवार एक कि मौत दो घायल

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर समय लगभग रात्रि 2:00 बजे एक डम्पर वाहन संख्या UK-07OB-0673  बल्डोगी के पास सड़क से नीचे लगभग 30 मीटर गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना है जिसमें 3 लोग सवार थे। उनमे से 01की घटनास्थल पर मृत्यु होनी बताई जा रही है तथा 02 घायल हुये घायलों को सी0एच0सी0 चिन्यालीसौड़ में लाया गया है।

उत्तरकाशी जिले में विभिन्न संगठनों ने मनाया योग दिवस,किया योगाभ्यास दिया स्वस्थय रहने का संदेश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में योग दिवस पर  8वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न जगहों में सुबह से ही सभी सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों में योग,आसन व प्राणयाम का अभ्यास कर योग दिवस मनाया।  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कीर्ति इंटर कालेज में आयोजित *योगा फॉर ह्यूमैनिटी* थीम पर आधारित कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।  गंगोत्री धाम में भी योग दिवस मनाया गया। गंगोत्री धाम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं ब्लाक मुख्यालयों  पर भी योग भव्य रूप से मनाया गया। राजकीय इंटर कालेज मोरी,डुंडा,बड़कोट,चिन्यालीसौड़ एवं निरंकारी सत्संग भवन पुरोला के अतिरिक्त रामलीला मैदान उत्तरकाशी  में भी बृहद रूप से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।जनपद में योग कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र,शिक्षाविभाग,एनडीआरएफ,पु लिस,एनसीसी कैडेट,पीआरडी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। कीर्ति इंटर कालेज में योगाचार्य...

30 जून को पुरोला में आयोजित होगा मानसिक दिव्यांग शिविर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : आगामी 30 जून 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में मानसिक दिव्यांग जनों के लिये दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जा रहा है l यह  जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी केएस चौहान ने दी है।

नगरपालिका बड़ाहाट में पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 17 जून से 23 जून तक चलेगी प्रदर्शनी

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट के सभागार में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है l जिलाधिकारी  अभिषेक रूहेला व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने संयुक्त रूप से पुस्तक प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया। यह पुस्तक प्रदर्शनी 17 से 23 जून तक नगर पालिका परिषद् बाड़ाहाट के सभागार कक्ष में चलेगी।   जिलाधिकारी ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये कहा कि सीमांत जनपद उत्तरकाशी में इस प्रकार की प्रदर्शनी लगने से साहित्यकों, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों एवं अन्य पाठकों को यह प्रदर्शनी लाभप्रद होगी l प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रदर्शनी में लगायी गयी विभिन्न भाषाओं की किताबें उनके बेहतर भविष्य को नई दिशा प्रदान करेगी l  राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का मुख्य उद्देश्य किफायती मूल्यों पर उच्च कोटि की पुस्तकों का प्रकाशन कर देश के विभिन्न भागों में आम पाठकों तक पहुंचाना है l दूर-दराज क्षेत्रों में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए न्यास ने देश के सीमावर्ती जनपदों के इलाकों में पुस्तक व सचल प्रद...

एन0आई0वी0एच देहरादून ने पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

चित्र
रंजू रावत  देहरादून :  उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के विशेष शिक्षा विभाग के बीएड विशेष शिक्षा के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रीय दृष्टि बधितार्थ दिव्यांगजन सशक्तिकरण  संस्थान राजपुर रोड में हुआ। जिसका का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा किया गया। यह जानकारी संस्थान के जन सम्पर्क अधिकारी इशोब नोबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।  उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ हिमांग्शु दास ने अपने समबोधन में कहा कि वर्तमान समय विशेष शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियां भरा है विशेष शिक्षा में मानव संसाधन की कमी देशभर में महसूस की जा रही है जिसके लिए समय-समय पर  सरकारों एवं शिक्षा संस्थानों द्वारा भी प्रयास किए जा रहे हैं। व्यंजनों के सशक्तिकरण के लिए विशेष शिक्षकों के साथ साथ ही सामान्य नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने प्रतिभागियों से अपेक्षा की है कि कार्य...

सन्तोष नौटियाल बनी निर्विरोध ग्राम प्रधान

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  विकासखण्ड मुख्यालय भटवाड़ी में पंचायत उप चुनाव में विगत 3 दिनों से चल रहा नाटकीय क्रम आखिर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होने पर समाप्त हो गया। बतादे त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में रिक्त ग्राम प्रधान के पद को लेकर भटवाड़ी गाँव में घमासान होता दिख रहा था टिकट बिक्री के दिन दो नामांकन हुए,दूसरे दिन तीन अन्य लोगों ने भी नामांकन पत्र खरीद कर उप चुनाव को और दिलचस्प और घमासान बना दिया था। नाम वापसी तक केवल तीन महिला उम्मीदवार ही मैदान में रही नाम वापसी से पहले ही गाँव के युवाओं ने निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर सहमति बनाई 3 महिलाओं की पर्ची शिव मंदिर के अंदर शिव लिंग के सामने डाली गई सीता देवी पत्नी विवेक नौटियाल के नाम की पर्ची मन्दिर में रह रहे साधू ने मन्दिर के अंदर से उठाई उनके पति विवेक नौटियाल ने पिछले चुनाव में हारी हुई उम्मीदवार सन्तोष नौटियाल को प्रधान पद के लिए समर्थन देकर एक नजीर पेश की है। जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो हो रही है। और भटवाड़ी के ग्रामीणों को उप चुनाव के अन्यथा दबाव व फ़िजूल खर्चे से बचा दिया है। समर्थन मिलने पर संतोष...

केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में योग सप्ताह का शुभारंभ, आठ दिनों तक करेंगे स्कूली छात्र छात्राएं योग,आसन व प्राणयाम का अभ्यास

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में आठ दिनों तक योग सप्ताह मनाया जाएगा जिसका विद्यालय की प्रधानाचार्या योगेश दीवान ने शुभारंभ कर दिया है। यह योग सप्ताह 15 जून से लेकर 21 जून तक चलेगा। पहले दिन स्कूली बच्चों ने विभिन्न योगाभ्यास किया। गोग शिक्षिका सन्तोषी ने स्कूली छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया तथा मनुष्य के जीवन में योग और आसनो, प्राणायाम को करने से होने वाले प्रभाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अपने आसपास सभी को रोज योगासन और प्राणायाम करने को सलाह देने की बात कही ताकि सभी का जीवन स्वस्थ्य और निरोगी रह सके। आज से आठ दिनों तक योगासन, प्राणायाम सम्वन्धी क्रियान्वयन कलाप हर दिन चलते रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक नीरज खुल्वे,चमन सिंह,राम,लता राणा के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे

पुरोला : भाजपा की कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी/पुरोला :  सोमवार को पुरोला में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान व मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। नीरू यह जानकारी भाजपा के जिला महामंत्री हरीश डंगवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दीं है।  जिला अध्यक्ष रमेश चौहान जी की अध्याक्षता मे एसबीआई काम्पलेक्स पुरोला मे बैठक आयोजित हुई बैठक का शुभारंभ दिप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम भारत माता गीत के साथ शुरू हुई  बैठक मे महामंत्री सत्येंद्र राणा ने राजनैतिक प्रस्तुव रखा जिसका अनुमोदन जयवीर सिंह चौहान जी ने किया  कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश चौहान जी ने कहा यह कार्यसमिति एक ऐसे समय पर हो रही है जब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे उतराखंड के अलावा चार राज्यों मे भारतीय जनता पार्टी  ने सरकारे बनाई है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रुप में स्वर्णिम आठ वर्ष पूरे हुए ओर भारतीय जनता पार्टी सेवा, सुशासन, व गरीब कल्याण पखवाड़ा  मना रही है। मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने अपने सम्बोधन मे कहा जनसंघ स...

उत्तरकाशी वासियों को डायलिसिस मशीन की सौगात, विधायक सुरेश चौहान व डीएम अभिषेक रुहेला ने किया शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  अब उत्तरकाशी के लोगों को डायलिसिस करवाने के लिए राजधानी देहरादून व अन्य शहरों में नही जाना होगा। क्यो की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं हंस फाउंडेशन के सौजन्य से गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने रविवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को डायलिसिस मशीन का विधिवत उद्धघाटन किया। व जिला चिकित्सालय में स्थापित डायलिसिस केंद्र का लोकार्पण किया।     विधायक ने कहा कि आमजनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन न होने के कारण यहां के मरीजों को डायलिसिस कराने देहरादून जाना पड़ता था। लेकिन मशीन के स्थापित होने से अब किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीजों का उपचार अब यहीं हो सकेगा। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन की अति आवश्यकता थी,जिस्की कमी को आज दूर कर लिया गया है।।  उद्धघाटन के पश्चात विधायक श्री चौहान अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिले। विधायक ने मौके पर सीएमओ को मरीजो के बेहतर इलाज के निर्देश दिये।     जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में डायलि...

नाबालिग युवती को भगाने वाला युवक देहरादून से गिफ्तार

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  पुरोला पुलिस ने नाबालिग युवती को भगा ले जाने वाले युवक को देहरादून से गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ थाना पुरोला में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुरोला थाना क्षेत्रांगत एक महिला ने अपने ही गाँव के एक युवक के खिलाफ अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने को लेकर तहरीर दी। थाना पुलिस ने एसआई दीपशिखा के नेतृत्व में टीम गठित कर सुराग के आधार पर जाल बिछाया और धर्मपुर चौक देहरादून से युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । पुलिस के द्वारा युवक के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव : उत्तरकाशी जिले में 251 रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा,9 ग्राम प्रधान तथा 242 वार्ड मेम्बर के पद रिक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में निर्धारित समय के अनुसार 13 और 14 जून को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने व 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16 जून को प्रातः 10 बजे से सांय 3 बजे तक नाम वापसी,17 जून को प्रातः 10 बजे से निर्वाचन प्रतीक आवंटन और 27 जून को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। 29 जून को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी।            उल्लेखनीय है कि विकास खंड भटवाड़ी में ग्राम प्रधान के 2 और सदस्य ग्राम पंचायत के 40 पद रिक्त है। इसी तरह डुंडा में ग्राम प्रधान का 1 पद एवं सदस्य ग्राम पंचायत के 50 पद रिक्त है। चिन्यालीसौड़ में ग्राम प्रधान के 2 पद,सदस्य ग्राम पंचायत के 21 पद रिक्त है। विकास खंड नौगांव में ग्राम प्रधान के 1 पद एवं सदस्य ग्राम पंचायत के 60 पद रिक्त है। पुरोला में ग्राम प्रधान के 1 पद और सदस्य ग्राम पंचायत के 6 पद रिक्त है। विकास खंड मोरी में ग्राम प्रधान के 2 पद एवं सदस्य ग्राम पंचायत के 63 पद रिक्त है जिनमें चुनाव प्रक्र...

पुलिस परिवार के बच्चे लेंगे 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण : एसपी अर्पण यदुवंशी

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  उपवा की पहल पर उत्तरकाशी में पुलिस परिवार के बच्चों को 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण आई0टी0बी0पी0 के एएसआई राममूर्ति (ब्लेक बेल्ट जुडो फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया) व हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार (कराटे ब्राउन बेल्ट) के द्वारा दिया जा रहा है। जिसका पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने विधिवत शुभारंभकिया। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेल्फेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक की पहल से उत्तरकाशी पुलिस लाइन ज्ञानसू में पुलिस परिवार के बच्चों को 15 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि गर्मियों की छुट्टियों में भी बच्चे सारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बने रहे । इसको नोडल अधिकारी एसआई गीता के द्वारा आई0टी0बी0पी0 मातली के सहयोग से कराया जा रहा है। पुलिस परिवार के बच्चे इस प्रशिक्षण में भाग लेकर उत्साहित है।