डुंडा बाजार में लगे सी0सी0 टीवी कैमरे : व्यापार मंडल

गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी/डुंडा : डुंडा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनकपाल बिष्ट ने गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान से डुंडा बाजार में सी0सी0 टीवी कैमरे लगवाने की माँग को लेकर पत्र लिखा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष का कहना है कि डुंडा बाजार में चहल पहल रहती है। तथा भीड़भाड़ के चलते बाजार में शरारती तत्वों के सक्रिय रहने से इनकार नही किया जा सकता है। जिसके लिए सी0सी0 टीवी कैमरों का लगना नितांत आवश्यक है ताकि बाजार में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार