सी0एम0एस0 डॉ एस0 डी0 सकलानी होंगे देहरादून अटेच
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला अस्पताल में वीते रोज तीमारदार और डॉक्टर के बीच की हाथापाई के मामले में सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि स्वास्थ्य महा निदेशक ने संज्ञान लेते हुए सीएमएस डॉ यस0डी0 सकलानी को देहरादून अटेच कर दिया है। सीएमओ उत्तरकाशी के0एस चौहान ने बताया कि बीते रोज दोनों पक्षों का समझौता होने के बाद डॉ सकलानी को देहरादून अटेच कर देने की सूचना है।
मंगलवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में ग्राम तिहार निवासी आकाश चौहान और सीएमएस डॉ एस0डी0 सकलानी के बीच हाथापाई हुई थी जिसको लेकर डीएम अभिषेक रुहेला ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त होकर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए थे। हालांकि साम को दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। अब डॉ सकलानी को देहरादून अटेच किये जाने की खबर है। इस पर सीएमओ डॉ केएस चौहान खुलकर बयान नही दे रहे हैं। केवल जानकारी होने की बात कर रहे हैं । खैर यदि डॉ सकलानी के अटेचमेंट की खबर सही हुई तो जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में अन्य कर्मचारियों को भी आगे इस कार्यवाही से सबक लेना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें