बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स ने 20 प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बाल श्रम उन्मूलन जिला टास्क फोरा ने उत्तरकाशी जिले के ज्ञानसू,बड़ेथी, डुंडा,धरासू आदि जगह पर अलग अलग 20 प्रतिष्ठानों ने चेकिंग अभियान चलाकर दिया जिले में बाल श्रम उन्मूलन रहने का संदेश।
डीएम अभिषेक रुहेला के आदेशों के क्रम में बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की टीम ने होटलो और धावो का औचक रिरिक्षण कर जानने की कोशिश है कि जिले के किसी प्रतिष्ठान में बाल मजदूरी तो नही कराई जा रही है। जिले के विभिन्न कस्व्वों के 20 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया किसी भी होटल या ढावे पर मजदूरी करता कोई बाल श्रमिक नही मिला। शर्म प्रवर्तन अधिकारी बृज मोहन वर्मा ने लोगों से अपील की है किसी भी होटल या ढावे में यदि कोई बाल श्रमिक दिखता है तो इसकी जानकारी चाइल्डलाइन 1098 पर या जिला शर्म विभाग को दे ताकि किसी भी बच्चे का बचपन मजदूरी करते हुए बर्बाद न हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें