आबकारी विभाग सुस्त पुलिस चुस्त,7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिज़ ने एक व्यक्ति दबोचा
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते पुलिस अवैध शराब माफियों को दबोच रही ह्री।
डुंडा पुलिस चौकी इंचार्ज संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिज़ टीम ने धनारी पट्टी के थाती गाँस के प्रलाध पुत्र दिगेंद्र सिंह के पाश से 7 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जिसको पुलिज़ टीम ने देबीधार डुंडा के पास से गिरफ्तार किया है इसके खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शराब के परिवहन में इस्तेमाल वाहन को पुलिज़ ने सीज कर दिया है। गिरफ्तार किए व्यक्ति के आपाधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है पुलिज़।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें