पुरोला : भाजपा की कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी/पुरोला : सोमवार को पुरोला में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई जिसमें प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान व मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। नीरू यह जानकारी भाजपा के जिला महामंत्री हरीश डंगवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दीं है।
 जिला अध्यक्ष रमेश चौहान जी की अध्याक्षता मे एसबीआई काम्पलेक्स पुरोला मे बैठक आयोजित हुई बैठक का शुभारंभ दिप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम भारत माता गीत के साथ शुरू हुई  बैठक मे महामंत्री सत्येंद्र राणा ने राजनैतिक प्रस्तुव रखा जिसका अनुमोदन जयवीर सिंह चौहान जी ने किया  कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश चौहान जी ने कहा यह कार्यसमिति एक ऐसे समय पर हो रही है जब माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे उतराखंड के अलावा चार राज्यों मे भारतीय जनता पार्टी  ने सरकारे बनाई है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रुप में स्वर्णिम आठ वर्ष पूरे हुए ओर भारतीय जनता पार्टी सेवा, सुशासन, व गरीब कल्याण पखवाड़ा  मना रही है। मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने अपने सम्बोधन मे कहा जनसंघ से प्रारम्भ हुई भाजपा की यात्रा आज विश्व को गोरवान्वित कर रही है। हम सब उस समय के साक्षी है जब हमारे प्रधानमंत्री विश्व के पथ प्रदर्शक है मुख्य वक्ता ने कहा की राष्ट्रवाद ,लोकतंत्र,शोषणमुक्त ,समतायुक्त, सर्वधर्म समभाव, मूल्यों पर आधरित राजनीति भाजपा की पांच निष्ठाये है मुख्य अथिति श्रीमती नीरु देवी  ने कहा भाजपा की सरकारें गरीब ओर वंचित को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाती है अनुसूचित जाति की राष्ट्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन मे  कार्यकर्ताओं को आहवान किया की राज्य सरकार व भारत सरकार की योजनाओं को अन्तिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुचने मे साहयक बने।

  इस अवसर पर नारायण सिंह चोहान ,जगत सिंह चौहान ,भरत सिंह रावत ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भुपेन्द्र चौहान, जयवीर चौहान, UCFके निदेशक विजय संतरी ,श्याम डोभाल ,प्यारे लाल ,विक्रम सिंह रावत ,राजेश प्रसाद गैरोला ,शेलेन्द्र कोहली, चण्डी प्रसाद वैलवाल, सरदार राणा ,ललिता सेमवाल ,कृष्ण राणा, राजेन्द्र सिंह गंगाडी राजेश राणा, राजेंद्र सिंह गंगाडी जिला सह मीडिया प्रभारी भाजपा उतरकाशी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार