केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में योग सप्ताह का शुभारंभ, आठ दिनों तक करेंगे स्कूली छात्र छात्राएं योग,आसन व प्राणयाम का अभ्यास

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में आठ दिनों तक योग सप्ताह मनाया जाएगा जिसका विद्यालय की प्रधानाचार्या योगेश दीवान ने शुभारंभ कर दिया है। यह योग सप्ताह 15 जून से लेकर 21 जून तक चलेगा।
पहले दिन स्कूली बच्चों ने विभिन्न योगाभ्यास किया। गोग शिक्षिका सन्तोषी ने स्कूली छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया तथा मनुष्य के जीवन में योग और आसनो, प्राणायाम को करने से होने वाले प्रभाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अपने आसपास सभी को रोज योगासन और प्राणायाम करने को सलाह देने की बात कही ताकि सभी का जीवन स्वस्थ्य और निरोगी रह सके। आज से आठ दिनों तक योगासन, प्राणायाम सम्वन्धी क्रियान्वयन कलाप हर दिन चलते रहेंगे।

कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक नीरज खुल्वे,चमन सिंह,राम,लता राणा के अलावा स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार