जोगत मोटर मार्ग पर डम्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग सवार एक कि मौत दो घायल
गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी : बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर समय लगभग रात्रि 2:00 बजे एक डम्पर वाहन संख्या UK-07OB-0673 बल्डोगी के पास सड़क से नीचे लगभग 30 मीटर गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना है जिसमें 3 लोग सवार थे। उनमे से 01की घटनास्थल पर मृत्यु होनी बताई जा रही है तथा 02 घायल हुये घायलों को सी0एच0सी0 चिन्यालीसौड़ में लाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें