डीएम अभिषेक रुहेला ने चौपाल लगाकर सुनी धोन्त्री क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को,उप तहसील धोन्त्री का भी किया औचक निरीक्षण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने धोन्त्री क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम उत्तरकाशी ने धोन्त्री क्षेत के भेटियारा गाँव पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना तथा मोके पर ही निस्तारण किया व जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर नही हुआ उनके लिए रेखीय विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान भेटियारा ने अवगत कराया कि गाँव में 1000 नाली भूमि पर कंटीली झाड़िया उगी है जिसके रहते जंगली जांबरों का भय बनाहै रहता है इनको कटवा कर इनकी जगह पर चारा प्रजाति के बृक्ष लगाने की माँग की है। डीएम ने डीडीओ को प्लान बनाने तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को चारा घास लगवाने के निर्देश दिए।
दिखोली भेटियारा सड़क मार्ग निर्माण के मलबे से ग्रामीणों के खेत व पैदल मार्ग क्षत्रिगस्त होने की समस्या से अवगत कराया जिसपर डीएम ने कार्यदायी संस्था को सड़क का मलबा डंपिंग जॉन ने डालने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने धोन्त्री तिलवाड़ा मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है क्षेत्र में बह रही नदियों पर पावर प्लांट लगाने की माँग की। ग्रामीणों ने क्षेत्र में कनिष्ट अभियंता की तैनाती की मांग की। ग्रामीणों ने मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने की माँग की जिस पर डीएम ने बीडीओ को ग्रामीणों के जॉब कार्ड तत्काल बनवाने के निर्देश दिए।ग्राम प्रधान सिरी ने कोंगड के प्राथमिक विद्यालय में शोचालत,छत व चार दिवारी की समस्या से अवगत कराया।
इस दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने उप तहसील धोन्त्री का औचक निरीक्षण भी तथा तहसीलदार को निश्चित दिन उप तहसील में बैठने के निर्देश दिए। डीएम ने तहसील में नोटिस बोर्ड चस्पा पर तहसीलदार व आपदा प्रवंधन के फोन नम्बर लिखने के निर्देश दिए। प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन करने के लिए कनेक्टिविटी के लिए बीएसएनएल के अलावा जिओ नेटवर्क का डोंगलथा खरीदने के निर्देश दिए। तथा तहसीलदार को आपदा से निपटने वाले उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील अभिलेखों को भी देखा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें