नेताला कस्वे में ले सकते है बंगाली पकवानों का स्वाद

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी/नेताला : अगर आप बंगाली पकवानों को खाने के शौकीन है तो चले आइये नेताला कस्वे में अब उत्तरकाशी जिले में भी बंगाली व्यंजन कलकत्ता केंटीन में परोसे जाएंगे।
आप्को बता दे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में नेताला में सोमवार को कलकत्ता केंटीन नाम से एक रेस्टोरेंट का उदघाटन हो गया है। जहां पर शुद्ध शाकाहारी बंगाली पकवान, स्थानीय लोगों व गंगोत्री धाम में आनेवाले यात्रियों को परोसे जाएंगे। रेस्टोरेंट के मालिक जयन्तु चट्टोपाध्याय व सुकन्ना चट्टोपाध्याय ने बताया कि रेस्टोरेंट में लुची तरकारी,मालपुआ,सिंगाड़ा (समोसा),बेजेटेबल चोप के अलावा अन्य बंगाली पकवान बना कर बंगाली व्यंजनों के शौकीन ग्राहकों को खिलाएं जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार