सन्तोष नौटियाल बनी निर्विरोध ग्राम प्रधान
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विकासखण्ड मुख्यालय भटवाड़ी में पंचायत उप चुनाव में विगत 3 दिनों से चल रहा नाटकीय क्रम आखिर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न होने पर समाप्त हो गया।
बतादे त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में रिक्त ग्राम प्रधान के पद को लेकर भटवाड़ी गाँव में घमासान होता दिख रहा था टिकट बिक्री के दिन दो नामांकन हुए,दूसरे दिन तीन अन्य लोगों ने भी नामांकन पत्र खरीद कर उप चुनाव को और दिलचस्प और घमासान बना दिया था। नाम वापसी तक केवल तीन महिला उम्मीदवार ही मैदान में रही नाम वापसी से पहले ही गाँव के युवाओं ने निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर सहमति बनाई 3 महिलाओं की पर्ची शिव मंदिर के अंदर शिव लिंग के सामने डाली गई सीता देवी पत्नी विवेक नौटियाल के नाम की पर्ची मन्दिर में रह रहे साधू ने मन्दिर के अंदर से उठाई उनके पति विवेक नौटियाल ने पिछले चुनाव में हारी हुई उम्मीदवार सन्तोष नौटियाल को प्रधान पद के लिए समर्थन देकर एक नजीर पेश की है। जिसकी पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो हो रही है। और भटवाड़ी के ग्रामीणों को उप चुनाव के अन्यथा दबाव व फ़िजूल खर्चे से बचा दिया है।
समर्थन मिलने पर संतोष नौटियाल ने भटवाड़ी के सभी युवाओं का धन्यवाद दिया और गाँव के विकास कार्यों में भी इसी तरह सहयोग करने की अपील की है।
निर्विरोध प्रकिया सम्पन्न कराने वालों में अम्बिका भट्ट,महादेव प्रसाद,चंडी नौटियाल,मधुसूधन नौटियाल,जितेंद्र रतूड़ी,ललित नौटियाल,राजेश रतूड़ी,वीरेंद्र नौटियाल,सुबोध रतूड़ी,विनोद रतूड़ी,कन्हैया नौटियाल,राजेंद्र रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें