केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में भरतनाट्यम नृत्य कार्यशाला आयोजित,स्कूली छात्र छात्राओं ने सीखे भरतनाट्यम नृत्य सीखने के गुर
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं में नृत्य कला का संचार हो इन्ही उद्देश्यों को लेकर वृहस्पतिबार को भरत नाट्यम नृत्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली से आये भरत नाट्यम नर्तक विनय तिवारी ने नृत्य प्रस्तुति से सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों को मन्त्र मुग्ध किया।
कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या योगेश दीवान ने डीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में दिल्ली से आये भरतनाट्यम नर्तक ने स्कूली छात्र छात्राओं को भरतनाट्यम की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया। स्कूली छात्र छात्राओं ने नर्तक के साथ नृत्य विधा की विभिन्न मुद्राओं को करने के गुर सीखे। नर्तक श्री तिवारी ने स्कूली छात्र छात्राओं को बराबर अभ्यास करते रहने को कहा तथा उन्होंने नृत्य करने से क्या लाभ होते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला में राम लोहनी,अरुण कुमार,डॉ एस0के0 मिश्र,नितेश के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें