गंगा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया ,गंगोत्री धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी/गंगोत्री धाम /आसपास
गंगा दशहरा पर्व गंगोत्री धाम सहित उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया इस अवसर पर गंगा घाटो पर अलग अलग जगहों पर श्रद्धालुओं ने पूजा,अर्चना व गंगा स्वच्छता अभियान चलाया।

गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा

गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा पर्व पर भगीरथ जी की भोग मूर्ति को डोली में बैठाकर बैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ गंगा स्नान कराया  गया और जलसे के साथ पुनः भगीरथ सिला स्थित मन्दिर में स्थापित करके हवन पूजन किया गया। मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व को मनाने को लेकर समिति के द्वारा काफी दिनों से तैयारियां की गई थी। इस मौके पर गंगोत्री धाम में हजारों की श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूण्य कमाया तथा दर्जनों देव डोलियों ने भी पतित पावनी गंगा स्नान किया। उत्तरकाशी संग्राली गाँव के प्रसिद्ध कण्डार देवता का जन्मदिन भी ग्रामीणों ने गंगौत्री धाम में ही मनाया।

उत्तरकाशी आसपास गंगा दशहरा पर्व पर
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, भटवाड़ी, मनेरी आदि जगहों पर भी सुबह से ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। उत्तरकाशी के गंगा मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था यह पर गंगा दशहरा पर्व पर दिन भर भजन कीर्तन का चलते रहे। सामजिक संगठन से जुड़े लोगों ने गंगा तट पर 56 भोगों से भगवती गंगा की पूजा अर्चना को तथा सभी के सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना में शांति ठाकुर, कल्पना ठाकुर गुलेरिया, हेमश्वेता, पंडित रघुवीर प्रसाद नैथानी , व्यास राजेन्द्र प्रसाद डोभाल, प्रेमा चंदोक, कमला जोशी, अर्चना रतूड़ी, कमला राणा, गीता गैरोला, आस्था आदि मौजूद रही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार