राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के शहीद पार्क ज्ञानसू में कारगिल बिजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया। कारगिल शहीद दिनेश चन्द कुमांई को 2 महार रेजीमेंट हर्षिल,12 बटालियन आईटीबीपी मातली, उत्तराखण्ड पुलिस व एनसीसी कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कारगिल शहीद की धर्मपत्नी अनिता देवी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आदर्श बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर आधारित प्रस्तुतियां दी। विधायक ने जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः पहले,दूसरे तीसरे स्थान पर रही दीपिका,परी,हिमानी को पुरस्कृत किया वहीं निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः पहले,दूसरे तीसरे स्थान पर रही मुस्कान,सुमन राणा, हिमांशु नौटियाल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एसपी अर्पण यदुवंशी,सीएमओ केएस चौहान, मेजर आरएस जमनाल, डिप्टी कमाण्डेन्ट आईटीबीपी अवदेश नारायण, एसडीएम चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल, सहायक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी महावीर सि...