संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त ,दो लोग सवार

चित्र
गंगोत्री मेल" ब्यूरो उत्तरकाशी :  गंगोत्री राष्ट्रिय राजमार्ग पर सेंज के पास एक  UK07C- 0529 मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमे की 2 लोगो सवार थे। जिनमे से  महिला की सिर पर चोट आई है उसे 108 के माद्यम से घायल महिला को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। महिला का नाम मनीषा रावत (38 वर्ष) निवासी ग्राम लाटा, भटवाड़ी। ड्राइवर का नाम विशाल पंवार निवासी सेंज गांव बताया गया है। 

मॉक अभ्यास : भूस्खलन की चपेट में आई बस,यमुना घाटी में अतिवृष्टि से किसाला के पाश मार्ग अवरुद्ध ,2 हजार यात्री फसे

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में आपदा प्रबन्धन की तेैयारियों को परखने को लेकर  माॅक अभ्यास  का आयोजन हुआ। माॅक अभ्यास में काल्पनिक भूस्खलन की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्रातः 11 बजे यमुनावैली के किसाला एवं गंगा वैली के नेताला में दी गई। जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ है। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई इसके तत्काल बाद आईआरएस टीम सक्रिय हुयी। टीम में तैनात सभी अधिकारी कमाण्ड एरिया कलेक्ट्रेट एवं स्टेजिंग एरिया रामलीला मैदान पंहुचे।      भूस्खलन क्षेत्र से ग्यारह बजकर 20 मिनट पर टीम द्वारा प्रारम्भ्कि सूचना दी गयी कि नेताला में बस भूस्खलन की चपेट में आयी है। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुये तथा 6 साधारण घायल हुए हैं। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र नेताला से एम्बुलेंस और डाक्टरों की डिमांड की गयी। उधर तहसील बड़कोट के अंर्तगत भारी अतिवृष्टि से यमुनोत्री नेशनल हाइवे किसाला में बंद होने की सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट ने तहसील स्तर पर आईआरएस को सक्रिय करने के निर्देश दिए। किसाला...

सूचना विभाग के पायलेट शिवदयाल महंत को सेवानिवृत्त होने पर सूचना विभाग,पत्रकारों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने दी विदाई

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  सूचना विभाग उत्तरकाशी में तैनात पायलेट शिवदयाल महंत अपनी 31 वर्षो की सेवा देकर सेवा निवृत हो गए हैं। सूचना विभाग कर्मचारियों, पत्रकारों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के लोगो ने उन्हें अल्फ अलग विदाई दी।   जिला सूचना कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में वाहन चालक को भावभीनी विदाई दी गई। अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार,कनिष्ठ सहायक प्रभात शुक्ला, टेक्निकल सहायक मीना देवी शेखर नौटियाल ने शॉल ओढ़ाकर एवं समृति चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी।  विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगो ने उनके सुखमय व यशस्वी जीवन की कामना की। कहा कि शिवदयाल महंत एक नियमित समयबद्ध कर्मचारी थे,जिन्होंने अपने सेवाकाल में अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाया है। श्री महंत ने विभाग में 31 वर्ष 4 माह  8 दिन तक अपनी सेवा दी है।       इस दौरान पत्रकार चिरंजीव सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष साह, राजेंद्र भट्ट, राजेश रतूड़ी,राजीव नौटियाल, विनीत कंसवाल,दिग्बीर बिष्ट,हेमकांत नौटियाल, बलवीर परमार आदि ने माल्यार्पण व शॉल भेंट कर ...

महिला चिकिसालय उत्तरकाशी में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर गोष्टी आयोजित

चित्र
" गंगोत्री मेल" ब्यूरो उत्तरकाशी :  विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिला महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में गोष्टी आयोजित हुई। गोष्टी में जिला चिकिसालय के सभी कर्मचारियों और तीमारदारों ने प्रतिभाग किया। सीएमओ डॉ केएस रावत की अध्यक्षता में गोष्टी आयोजित हुई। गोष्टी में सीएमओ श्री रावत ने हेपेटाइटिस वायरस के बारे में जानकारी दी तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जन साधारण को जागरूक कर इसके संक्रमण से बचाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। डॉ कुलबीर राणा,डॉ बीएस रावत व डॉ शेलेन्द्र बिजल्वाण ने हेपेटाइटिस बी के लक्षणों,प्रकार व बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को समुदाय में जागरूकता फैलाने की नसीयत दी। कार्यक्रम में पीएलवी राजेश रतूड़ी,आईईसी मैनेजर अनिल बिष्ट,हरदेव राणा,पवन चन्देल,गिरिश ब्यास आदि मौजूद रहे।

सौरभ फाउंडेशन के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगाओं का आयोजन

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  सौरभ फाउंडेशन (व्हेयर चिल्ड्रन कम फर्स्ट)  के द्वारा श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में स्वच्छता,महिला सशक्तिकरण,नशा मुक्ति,प्रदेश आदि विषयों पर भाषण,गीत पाठ व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष आकाश भट्ट ने दी। उन्होंने बताया कि दिवंगत सौरभ भट्ट की पुण्य तिथि पर संस्था के ने कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम के शुभारंभ में दिवंगत सौरभ भट्ट को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगाओं का आयोजन हुआ कार्यकम में बतौर मुख्यातिथि प्रताप सिंह चौहान तहसीलदार डुंडा ने शिरकत की।  भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम -- आशुतोष नौटियाल, द्वितीय -- महेश बहुगुणा, तृतीय-- हैप्पी नौटियाल, निबंध प्रतियोगिता  में प्रथम -- अभिषेक सेमल्टी द्वितीय -- अजय मोहन नौटियाल तृतीय -- सक्षम भट्ट चित्रकला प्रतियोगिता  में प्रथम -- अंशुमान नौटियाल द्वितीय -- दिव्यांशु भट्ट तृतीय -- अमित नौटियाल गीता पाठ प्रति...

गोरसाली जखोल मोटर मार्ग पर टेम्पो वाहन दुर्घटनाग्रस्त 5 लोग सवार एक कि घटना स्थल पर मोत,अन्य घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भटवाड़ी लाया गया

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो भटवाड़ी/ उत्तरकाशी  :  गोरशाली- जखोल मोटर मार्ग पर एक टेम्पो वाहन  Uk10-1129 दुर्घनाग्रस्त हो गया हैं उक्त वाहन में ड्राइवर सहित 4-5 लोग सवार थे जिसमे 03 बच्चे जो सामान्य घायल, तथा 01 गंभीर घायल हुये है 01 सुजल पुत्र पुत्र मोहन (14 वर्ष) की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी है,  घायलों को 108 के माध्यम से पीएचसी भटवाड़ी में लाया जा रहा हैं। 108, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर मौजूद।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीको की लड़ाई डीएम दरवार में। पूर्ति निरीक्षकों ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट व मनोज सोनी के स्थानांतरण की माँग की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी का पूर्ति विभाग इन दिनों चर्चाओं में है। लगता है पूर्ति विभाग में लंबे समय से कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है। जिले के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व  पूर्ति निरीक्षको की लड़ाई अब डीएम दरवार में पहुँच चुकी है।   क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट व मनोज सोनी के खिलाफ उत्तरकाशी जिले के सभी पूर्ति निरीक्षक लामबन्द हो गए हैं। जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित करने की माँग की हैं। स्थानांतरित न किये जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। आपको बतादे गत  23 जुलाई को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट ने ज्ञानसू राशन गोदाम में निरीक्षण किया निरीक्षण में सहयोग न मिलने पर उन्होंने राशन गोदाम को सीज कर दिया था। डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम भटवाड़ी को जाँच सौपी, 25 जुलाई को एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह ने गोदाम में जाकर जाँच की और जाँच रिपोर्ट डीएम को दे दी है। इसी बीच जिले के सभी पूर्ति निरीक्षक ज्ञानसू गोदाम में तैनात बिजेंद्र नाथ के पक्ष में उतरकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट व मनोज सोनी के...

कारगिल विजय दिवस पर दी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि,शहीद दिनेश चन्द्र कुमाई की पत्नी को किया सम्मानित

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी के शहीद पार्क ज्ञानसू में कारगिल बिजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया गया। कारगिल शहीद दिनेश चन्द कुमांई को 2 महार रेजीमेंट हर्षिल,12 बटालियन आईटीबीपी मातली, उत्तराखण्ड पुलिस व एनसीसी कैडेट ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कारगिल शहीद की धर्मपत्नी अनिता देवी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आदर्श बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने देश भक्ति गीत पर आधारित प्रस्तुतियां दी। विधायक ने जनपद स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में क्रमशः पहले,दूसरे तीसरे स्थान पर रही दीपिका,परी,हिमानी को पुरस्कृत किया वहीं निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः पहले,दूसरे तीसरे स्थान पर रही मुस्कान,सुमन राणा, हिमांशु नौटियाल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एसपी अर्पण यदुवंशी,सीएमओ केएस चौहान, मेजर आरएस जमनाल, डिप्टी कमाण्डेन्ट आईटीबीपी अवदेश नारायण, एसडीएम चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल, सहायक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी महावीर सि...

उत्तरकाशी जिले में अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पूण्य तिथि पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलो विकासखण्डों में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस को मनाया गया। जिले के सभी विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रातः कालीन प्रभात फेरी निकालकर अमर शहीद को याद किया। हनुमान चौक में स्थित श्रीदेवसुमन की मूर्ति पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,वरिष्ठ समाज सेवी नागेंद्र थपलियाल आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  उसके बाद जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कर्मियों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तथा उपस्थित वक्ताओं ने श्रीदेवसुमन सुमन  के जीवन और संघर्ष पर अपने विचार व्यक्त किए। तथ जिलाधिकारी ने श्रीदेवसुमन  वाटिका में वृक्षारोपण किया।  केंद्रीय विद्यालय में सुमन दिवस पर सुमन दिवस पर केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियो के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।  में विद्यालय की प्रधानाचार्या  योगेश दीव...

उपवा की और से महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों के परिवारों की महिलाओं के लिए निशुल्क हेल्थ केम्प का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के सहयोग से उत्तरकाण्ड पुलिस वाईफ वेल्फेयर एशोसिएशन के द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू में महिला सिपाहियों तथा पुलिस कर्मियों के परिवारों  की महिलाओं के लिए निशुल्क मेडिकल केम्प का आयोजन हुआ। मेडिकल केम्प में जिला चिकित्सालय से आई महिला चिकित्सक डॉ भावना राणा ने महिला पुलिस कर्मियों व पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं का हेल्थ चेकप व निशुल्क दवाई वितरण के साथ साथ स्वास्थ्य सम्वन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी। नोडल अधिकारी उपवा उपनिरीक्षक गीता ने उपवा की अध्यक्ष डॉ अलकनन्दा अशोक व पुलिस कप्तात अर्पण यदुवंशी को पुलिस परिवारों की महिलाओं व महिला पुलिस कर्मियों के लिए समय समय पर विभिन्न गतिविधियों को संचालित किये जाने पर धन्यवाद दिया है। उपवा के द्वारा समय समय पर महिलाओं को लेकर संचालित गतिविधियों से सभी महिलाएं उत्साहित है।

घटतौली की शिकायत पर राशन गोदाम का औचक निरीक्षण करने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक आमने सामने

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी ज्ञानसू में राशन विक्रेताओं की घटोली की शिकायत पर राशन गोदाम के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट ने ज्ञानसू राशन गोदाम का औचक निरीक्षण कर राशन गोदाम को सील कर दिया है। और कहा कि प्रथम दृष्टा में राशन गोदाम में अनियमितता देखने को मिली है निरीक्षण की कार्यवाही में सहयोग न करने से लगता है कि राशन गोदाम में बड़ा झोल है।जिससे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक आमने सामने आ गए हैं। शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट पूर्ति विभाग के ज्ञानसू गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंची। पूर्ति निरीक्षक ने निरीक्षण की कार्रवाई में सहयोग न करते हुए गोदाम के अभिलेख दिखाने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं राशन के गोदामों पर ताले लगा दिए। जिससे क्षेत्रीय ‌खाद्य अधिकारी निरीक्षण नहीं कर पाई।और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने गोदाम को सीज कर दिया। वहीं पूर्ति निरीक्षक ने इस कार्रवाई को मानने से भी इंकार कर दिया।  एआरओ आरती भट्ट का कहना था कि राशन विक्रेताओं की गोदाम से बिना तोले ही राशन दिए जाने की शिकायत पर उन्हो...

सीबीएसई का परिणाम घोषित होने पर केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर लहराया विद्यालय का परचम

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  सीबीएसई का परिणाम घोषित होने पर केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया। जिसको लेकर विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है। 10वी परीक्षा में सुबोध रमोला ने 93.8 प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर राहुल सिंह 92.1 प्रतिशत,तृतीय स्थान पर प्रियांशु चौहान 91.8 प्रतिशत दसवी का परीक्षाफल 98.1 रहा तथा 12 वी के विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान पर  आँचल नौटियाल ने 93.6 प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर इश्नेद्र व मनीषा पंवार ने 93.2प्रतिशत,तृतीय स्थान पर रोहित महंत ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। बणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान पर 84.2प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर अखिल रांगड़ ने 83.6 प्रतिशत,तृतीय स्थान पर शाशक गैरोला 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कला वर्ग में प्रथम स्थान पर अदिति ने 90.4 प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर आयुषी रवि 87.2 प्रतिशत,तृतीय स्थान पर सुमित मिश्रा ने 83.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय की प्रधानाचार्या व सभी अध्यापको ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। ...

बीडीसी की बैठक में उठे बुनियादी मुद्दों का निस्तारण एक माह के भीतर करे अधिकारी : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  ब्लाक प्रमुख बन्दना सोनी की अध्यक्षता में चिन्यालीसौड़ की बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम अभिषेक रुहेला और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे। बैठक में सड़क,पेयजल,बिजली आदि मूलभूत समस्याओं को जन प्रतिनिधियों ने मुद्दा बनाया।        पीएमजीएसवाई की चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़क मार्ग निर्माण के दौरान गढ़वाल गाड़ सहित अन्य स्थानों की पेयजल लाइने भी क्षतिग्रस्त हुई है पेयजल लाइनों को ठीक कराने की मांग की गई। कोट-बागी मोटर मार्ग का अधूरे डामरीकरण के साथ ही घटिया गुणवत्ता का कार्य को लेकर नाराजगी जताई। स्यासु मणि सड़क मार्ग,बालसी सड़क मार्ग को ठीक कराने की भी मांग उठी। सड़क की जद में आई काश्तकारों की भूमि के प्रतिकर का भुगतान की माँग उठी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रतिकर के भुगतान की शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिए। विभाग के पास प्राप्त मुआवजा धनराशि को शीघ्र वितरण कराने को कहा। जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करते हुए लिखित प्रतिउत्तर देने के निर्देश दिए...

उत्तराखंड पुलिस का एप्प हुआ लॉन्च,एप्प के लॉन्च होने से आम नागरिकों को मिलेगी सुविध

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखण्ड पुलिस ने देवभूमि एप्प,गोरा शक्ति एप्प,ट्रैफिक आई एप्प व 112 एप्प को मर्ज कर उत्तरखण्ड पुलिस एप्प बनाकर लॉन्च किया है। पुलिस कप्तान उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह एप्प बनाया गया है। एप्प में ई एफआईआर,पुलिस सत्यापन,महिला सुरक्षा,ट्रैफिक वॉयलेशन के साथ साथ आपात कालीन बटन की सुविधा रखी गयी है।एसपी अर्पण यदुवंशी ने सभी नागरिकों से इस एप्प को ज्यादा से ज्यादा इंस्टॉल करने की अपील की

पत्रकारों ने प्रेस मान्यता नियमावली 2022 में संशोधन को लेकर महा निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा।

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  मंगलबार को प्रेस क्लब उत्तरकाशी व जिला पत्रकार संघ ने उत्तरखण्ड सरकार की प्रेस मान्यता नियमावली 2022 में संशोधन को लेकर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार के माध्यम से महा निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में संघ कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि तहसील स्तर पर सभी प्रेस प्रतिनिधियों को मान्यता मिले जिसको  लेकर पत्रकार लम्बे समय से संघर्ष कर रहे थे। उत्तरकाण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों की माँग स्वीकार कर तहसील स्तर पर मान्यता दिए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया है। तथा नियमावली में शिथिलता लाने का अनुरोध किया है। पत्रकारों का कहना है कि सरकार के द्वारा पत्रकारों को वेतनभोगी सिद्ध करने की प्रस्तावित नीति पत्रकारिता के सेवा भाव के साथ खिलवाड़ है।  ज्ञापन में प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह  थलवाल, महासचिव बलबीर सिंह परमार, कोषाध्...

क्षेत्र में मोबाईल टावर लगाने को लेकर डुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनक पाल बिष्ट ने डीएम को लिखा पत्र

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  डुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनक पाल बिष्ट ने विकासखण्ड डुंडा की पट्टी बरसाली के मांगलीसेरा,सिंगोट,पाव,कुंसी आदि गांवों में कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में मोबाईल टावर लगाने को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर माँग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मोबाईल टावर न होने के कारण  क्षेत्रीय ग्रामीणों  को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे संचार के युग मे बरसाली के ये गाँव आज भी देश दुनिया से कटे है। मोबाईल टावर लगने से इस क्षेत्र के ग्रामीण आधुनिकता की और बढ़कर राष्ट्र हित मे अपना योगदान देंगे।

तहसील दिवस से जनता का मोह भंग, भटवाड़ी तहसील दिवस में पहुँचे केवल तीन फरियादी एक फरियादी की ही शिकायत हुई दर्ज,दो ने मौखिक बताई अपनी समस्या

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  भटवाड़ी तहसील दिवस में फरियादी कम और अधिकारी ज्यादा दिखे चन्द लोग ही तहसील दिवस में अपनी शिकायते लेकर पहुँचे। फरियादियों का न आना तहसील दिवस पर ही प्रशन्न खड़ा करता है। क्या आखिर भटवाड़ी क्षेत्र में कोई समस्या नही है यदि है तो लोगो का तहसील दिवस से क्यो मोह भंग हुआ है यह यक्ष प्रशन्न है जिसका जवाब केवल जिला स्तरीय अधिकारियों के पास है। ऐसा नही है कि तहसील दिवस पर फरियादी नही आते रहे काफी समय से तहसील दिवस में आनेवाली शिकायतों पर कोई कार्यवाही न होने के कारण  ग्रामीणों ने तहसील दिवस में आना धीरे धीरे कम कर दिया और आज आलम यह है कि चन्द लोग ही अपनी फरियादों को तहसील दिवस में लेकर आते है। मंगलबार को उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस में ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने लिखित तौर पर केवल 1 शिकायत दर्ज की है मौखिक तोर पर सुनील रावत व कृष्णा प्रसाद रतूड़ी ने भी अपनी समस्या रखी।  प्रधान संतोष नौटियाल ने अपने शिकायती पत्र में  वर्ष 2010 से 2013 की आपदा में ...

"रिसर्च मेथोडोलॉजी इन द फील्ड ऑफ़ स्पेशल एजुकेशन एंड डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन” विषय पर पाँच दिवसीय कार्यक्रम दृष्टि वाधित दिव्यांगों के लिए सावित होगा मील का पत्थर

चित्र
रंजू रावत देहरादून :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के परिसर में सोमबार  से पांच दिवसीय रिफ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है “रिसर्च मेथोडोलॉजी इन द फील्ड ऑफ़ स्पेशल एजुकेशन एंड डिसेबिलिटी रिहैबिलिटेशन”  रहा कार्यक्रम कामार्गदर्शन संस्थान के निदेशक  डॉ. हिमान्ग्शु दास ने किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के स्पेशल एजुकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की शिक्षा, उनकी दिव्यांगता एवं उनके पुनर्वास पर शोध के क्षेत्र में परिणामोन्मुख प्रयास किये जाने पर आधारित है | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिहैबिलिटेशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया की भूतपूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सुदेश मुखोपध्याय रही उन्होंने दिव्यांगजनो की विषिष्ट शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही शोध के विषय व उनके दिव्यांगजनो पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति शोधकर्ता की ज़िम्मेदारी पर जोर दिया | कार्यक्रम में अतिथि IITE गांधीनगर की निदेशक  डॉ. दिव्या शर्मा ने रिसर्च मेथोडोलॉजी व टीचर ट्रेनिंग वि...

श्रावण के पहले सोमबार को उत्तरकाशी शहर में दिखा आस्था का महा सैलाब,विभिन्न शिवालयों में घण्टो दर्शनों के लिए कतारों में खड़े है भक्त

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी शहर में श्रावण के पहले सोमबार को भक्तों में दिखा आस्था का महा सैलाब सुबह 4 बजे से ही शहर के मणिकर्णिका घाट सहित विभिन्न घाटों पर सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर शहर के कालेश्वर,काशी विश्वनाथ गोपेश्वर,चुकलेश्वर सहित अन्य शिवालयों में श्रावण मास के पहले सोमबार को बाबा का जलाविषेक व दर्शनों के लिए घण्टो कतारों में खड़े रहे भक्त। यू तो उत्तरकाशी शहर मन्दिरो और मठो से जकड़ा हुआ है। जिस कारण हर पर्व पर आस्था का सैलाब दिखता रहता है। परंतु श्रावण मास में यही आस्था और व्यापक रूप ले रही है। सुबह 5 बजे जब गंगोत्री मेल की टीम ने शहर के अलग अलग शिवालयों का जायजा लिया तो सभी मन्दिरो में लोग दर्शनों के लिए लम्बी लम्बी कतारों में खड़े दिखे। काशी विश्वनाथ मन्दिर में तो मन्दिर परिसर से लेकर भैरवचोक स्थित भैरव मन्दिर तक लम्बी लाईन में भक्त भोलेनाथ के दर्शन व जलाविषेक करने के लिए खड़े दिखे। दर्शनों के लिए भक्तो की तादाद लगातार बढ़ रही है। समाचार लिखे जाने तक काशी विश्वनाथ मंदिर की लाइन भैरवचोक तक थी  और लम्बी ह...