पत्रकारों ने प्रेस मान्यता नियमावली 2022 में संशोधन को लेकर महा निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा।
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : मंगलबार को प्रेस क्लब उत्तरकाशी व जिला पत्रकार संघ ने उत्तरखण्ड सरकार की प्रेस मान्यता नियमावली 2022 में संशोधन को लेकर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार के माध्यम से महा निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में संघ कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि तहसील स्तर पर सभी प्रेस प्रतिनिधियों को मान्यता मिले जिसको लेकर पत्रकार लम्बे समय से संघर्ष कर रहे थे। उत्तरकाण्ड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों की माँग स्वीकार कर तहसील स्तर पर मान्यता दिए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया है। तथा नियमावली में शिथिलता लाने का अनुरोध किया है। पत्रकारों का कहना है कि सरकार के द्वारा पत्रकारों को वेतनभोगी सिद्ध करने की प्रस्तावित नीति पत्रकारिता के सेवा भाव के साथ खिलवाड़ है।
ज्ञापन में प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल, महासचिव बलबीर सिंह परमार, कोषाध्यक्ष राजेश नौटियाल, प्रेसक्लब के उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, प्रेस क्लब महासचिव दिगवीर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष सुरेंदर नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र भट्ट, जगमोहन चौहान, प्रताप रावत, विनीत कंसवाल, आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें