सेल्फी विद प्लांट थीम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व प्राध्यापको ने मिलकर हरेला पर्व पर किया वाटिका निर्माण
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकशी में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सेल्फी विद प्लांट थीम के तहत फलदार बृक्ष लगाकर बाटिका बनाई व सभी छात्र छात्राओं ने लगाए गए फलदार बृक्षों को गोद लेकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय में हरेला सप्ताह मनाये जाने की शुरुआत 5 दिन पूर्व हो गयी थी। हरेला सप्ताह के छठे दिन महाविद्यालय में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने पुरीखेत परिसर में फलदार वृक्ष का रोपण कर किया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में सेल्फी विद प्लान्ट थीम के अन्तर्गत एक वाटिका का निर्माण कर न केवल फलदार वृक्ष लगाए बल्कि प्रत्येक छात्र-छात्रा ने एक पौधे को गोद लेकर उसके संरक्षण की शपथ ली। छात्रों के अलावा महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें