श्रावण के पहले सोमबार को उत्तरकाशी शहर में दिखा आस्था का महा सैलाब,विभिन्न शिवालयों में घण्टो दर्शनों के लिए कतारों में खड़े है भक्त

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर में श्रावण के पहले सोमबार को भक्तों में दिखा आस्था का महा सैलाब सुबह 4 बजे से ही शहर के मणिकर्णिका घाट सहित विभिन्न घाटों पर सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर शहर के कालेश्वर,काशी विश्वनाथ गोपेश्वर,चुकलेश्वर सहित अन्य शिवालयों में श्रावण मास के पहले सोमबार को बाबा का जलाविषेक व दर्शनों के लिए घण्टो कतारों में खड़े रहे भक्त।
यू तो उत्तरकाशी शहर मन्दिरो और मठो से जकड़ा हुआ है। जिस कारण हर पर्व पर आस्था का सैलाब दिखता रहता है। परंतु श्रावण मास में यही आस्था और व्यापक रूप ले रही है। सुबह 5 बजे जब गंगोत्री मेल की टीम ने शहर के अलग अलग शिवालयों का जायजा लिया तो सभी मन्दिरो में लोग दर्शनों के लिए लम्बी लम्बी कतारों में खड़े दिखे। काशी विश्वनाथ मन्दिर में तो मन्दिर परिसर से लेकर भैरवचोक स्थित भैरव मन्दिर तक लम्बी लाईन में भक्त भोलेनाथ के दर्शन व जलाविषेक करने के लिए खड़े दिखे। दर्शनों के लिए भक्तो की तादाद लगातार बढ़ रही है। समाचार लिखे जाने तक काशी विश्वनाथ मंदिर की लाइन भैरवचोक तक थी  और लम्बी होने के आसार हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार