तहसील दिवस से जनता का मोह भंग, भटवाड़ी तहसील दिवस में पहुँचे केवल तीन फरियादी एक फरियादी की ही शिकायत हुई दर्ज,दो ने मौखिक बताई अपनी समस्या

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : भटवाड़ी तहसील दिवस में फरियादी कम और अधिकारी ज्यादा दिखे चन्द लोग ही तहसील दिवस में अपनी शिकायते लेकर पहुँचे। फरियादियों का न आना तहसील दिवस पर ही प्रशन्न खड़ा करता है। क्या आखिर भटवाड़ी क्षेत्र में कोई समस्या नही है यदि है तो लोगो का तहसील दिवस से क्यो मोह भंग हुआ है यह यक्ष प्रशन्न है जिसका जवाब केवल जिला स्तरीय अधिकारियों के पास है।
ऐसा नही है कि तहसील दिवस पर फरियादी नही आते रहे काफी समय से तहसील दिवस में आनेवाली शिकायतों पर कोई कार्यवाही न होने के कारण  ग्रामीणों ने तहसील दिवस में आना धीरे धीरे कम कर दिया और आज आलम यह है कि चन्द लोग ही अपनी फरियादों को तहसील दिवस में लेकर आते है।
मंगलबार को उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। तहसील दिवस में ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने लिखित तौर पर केवल 1 शिकायत दर्ज की है मौखिक तोर पर सुनील रावत व कृष्णा प्रसाद रतूड़ी ने भी अपनी समस्या रखी।
 प्रधान संतोष नौटियाल ने अपने शिकायती पत्र में  वर्ष 2010 से 2013 की आपदा में बेघर हुए ग्रसमीणो के पुर्नवास की समस्या का निस्तारण करने,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी का उच्चीकरण,आधार सेंटर खोलने,बाल विकास विभाग के अधिकारी नियमित न बैठने के सम्वन्ध में,सिचाई विभाग का कार्यालय खोले जाने के सम्वन्ध में,मेरा गाँव मेरी सड़क के तहत गाँव के लिए सड़क निर्माण,कृषि विभाग कार्यालय में नियमित रूप से सक्षम अधिकारी बैठे,सहकारिता विभाग के ग्रेडिंग सेंटर खुलने के लिए सरकारी भूमि उप्लवद कराने जैसी मूलभूत समस्याओ को तहसील दिवस में रखा। सुनील रावत ने  सुनगर में क्षाया तोक में गर्म पानी स्रोत का सौंदर्यीकरण,सुनगर में सड़क निर्माण,हुरी , कुज्जन , तिहार ,सुनगर   , भुक्की , सालंग गांवों के ऊपर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बुग्याल है इन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकास की मुख्यधारा में लाने की माँग की है। कृश्णा प्रसाद रतूड़ी ने मनरेगा भुगतान सौरा गाँव मे उप निरीक्षक राजस्व व पशु विभाग के सक्षम अधिकारी की तैनाती तहसील दिवस में की माँग की है।

तहसील दिवस में एबीडीओ राकेश विष्ट,सहायक अभियंता विधुत रोशन रतूड़ी,वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार,डॉ शिवानन्द पाठक,कन्हैया नौटियाल,वंदना गंगोठी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार