उत्तराखंड पुलिस का एप्प हुआ लॉन्च,एप्प के लॉन्च होने से आम नागरिकों को मिलेगी सुविध
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड पुलिस ने देवभूमि एप्प,गोरा शक्ति एप्प,ट्रैफिक आई एप्प व 112 एप्प को मर्ज कर उत्तरखण्ड पुलिस एप्प बनाकर लॉन्च किया है।
पुलिस कप्तान उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह एप्प बनाया गया है। एप्प में ई एफआईआर,पुलिस सत्यापन,महिला सुरक्षा,ट्रैफिक वॉयलेशन के साथ साथ आपात कालीन बटन की सुविधा रखी गयी है।एसपी अर्पण यदुवंशी ने सभी नागरिकों से इस एप्प को ज्यादा से ज्यादा इंस्टॉल करने की अपील की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें