बीडीसी की बैठक में उठे बुनियादी मुद्दों का निस्तारण एक माह के भीतर करे अधिकारी : डीएम अभिषेक रुहेला
राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : ब्लाक प्रमुख बन्दना सोनी की अध्यक्षता में चिन्यालीसौड़ की बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम अभिषेक रुहेला और यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे। बैठक में सड़क,पेयजल,बिजली आदि मूलभूत समस्याओं को जन प्रतिनिधियों ने मुद्दा बनाया।
पीएमजीएसवाई की चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़क मार्ग निर्माण के दौरान गढ़वाल गाड़ सहित अन्य स्थानों की पेयजल लाइने भी क्षतिग्रस्त हुई है पेयजल लाइनों को ठीक कराने की मांग की गई। कोट-बागी मोटर मार्ग का अधूरे डामरीकरण के साथ ही घटिया गुणवत्ता का कार्य को लेकर नाराजगी जताई। स्यासु मणि सड़क मार्ग,बालसी सड़क मार्ग को ठीक कराने की भी मांग उठी। सड़क की जद में आई काश्तकारों की भूमि के प्रतिकर का भुगतान की माँग उठी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रतिकर के भुगतान की शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिए। विभाग के पास प्राप्त मुआवजा धनराशि को शीघ्र वितरण कराने को कहा। जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करते हुए लिखित प्रतिउत्तर देने के निर्देश दिए। ग्रामीण निर्माण विभाग के अंर्तगत सड़क मार्ग के सुधारीकरण को लेकर एसडीएम के नेतृव में ग्रामीण निर्माण,पीएमजीएसवाई को संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। लोक निर्माण विभाग की चर्चा के दौरान जन प्रतिनिधियों नेे बड़ेथी- बनचौरा सड़क मार्ग सुधारीकरण एवं सुरक्षा के दृष्टिगत किमी उन्नीस औऱ बीस तथा हड़ियाड़ी मोटर मार्ग के किमी चार में पैराफिट बनाने की मांग उठाई। स्यासु से मणि तक सड़क मार्ग के डामरीकरण करने की मांग की गई। बनचौरा-बनगांव मोटर मार्ग के किमी एक गदेरे के पास मोटर पुल निर्माण की मांग उठाई। बनचोरा,बनगाँव के किसी एक गदेरे के पास मोटर मार्ग में पुल निर्माण की मांग की गई। कोटधार बलडोगी सड़क मार्ग पर पुल निर्माण की मांग उठी। जन प्रतिनिधियों ने दिचली सड़क मार्ग के डामरीकरण की मांग उठाई। विद्युत विभाग की चर्चा के दौरान जन प्रतिनिधियों ने नगर पालिका क्षेत्र के अंर्तगत नागणी धार के पास करीब 50 बिजली के संयोजन लगाने की मांग
उठाई। दसगी पट्टी में खराब बिजली लाइनों एवं जुलती तारों को ठीक कराने की मांग की गई। कई गांव में चार माह से बिजली के बिल नही आने की भी शिकायत की । जिस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को छुटे हुए तोकों का विद्युतीकरण को लेकर तत्काल कार्यवाही कर जन प्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश दिये। टिहरी पुनर्वास, टीएचडीसी के कार्यों पर भी चर्चा हुई। जल संस्थान के कार्यों पर चर्चा की गई। जन प्रतिनिधियों नेे अवगत कराया गया कि छोटी मणि गांव तक पानी नही आ रहा है। साथ ही दिचली में अधिकांश हेंडपम्प खराब होंो
होने की शिकायत की।गांव में पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की ।भौरका तोक में पेयजल लाइन, खदाड़ा गांव में पानी का टैंक मरमरत कार्य कराने की मांग उठी। फेडी गांव में पेयजल समस्याओं का निदान करने की मांग की गई। जल निगम की चर्चा के दौरान जन प्रतिनिधियों ने वर्ष 2014 से सुनार खोला पेयजल योजना वर्तमान तक अपूर्ण है। पेयजल योजना को पूर्ण करने की मांग की गई।ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल सकें। मनरेगा,कृषि,उद्योग, उद्यान,स्वजल,समाज कल्याण, ग्राम्य विकास,युवा कल्याण, सिंचाई विभाग,लघु सिंचाई,पूर्ति,मत्स्य,पशुपालन, उरेड़ा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों के कार्यों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में जो भी ज्वलंत समस्याएं उठाई है। उनका प्राथमिकता के आधार पर सम्बंधित विभाग एक माह के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्याओं के निराकरण की सूचना ब्लाक प्रमुख एवं जनप्रतिनिधियों को भी देने को कहा है।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख कुलदीप राणा,कनिष्ठ प्रमुख उर्मिला रांगड़, जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल,प्रदीप कैंतुरा,सुंदरलाल मटवाण, सीडीओ गौरव कुमार,एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केके पंत,डीएसओ संतोष भट्ट,अधिशासी अभियंता बलदेव सिंह डोगरा,जिला युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी रत्नमणि भट्ट,खंड विकास अधिकारी ज्योति प्रसाद सहित ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें