सीबीएसई का परिणाम घोषित होने पर केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर लहराया विद्यालय का परचम

राजेश रतूड़ी 
उत्तरकाशी : सीबीएसई का परिणाम घोषित होने पर केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया। जिसको लेकर विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है।
10वी परीक्षा में सुबोध रमोला ने 93.8 प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर राहुल सिंह 92.1 प्रतिशत,तृतीय स्थान पर प्रियांशु चौहान 91.8 प्रतिशत दसवी का परीक्षाफल 98.1 रहा तथा 12 वी के विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान पर  आँचल नौटियाल ने 93.6 प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर इश्नेद्र व मनीषा पंवार ने 93.2प्रतिशत,तृतीय स्थान पर रोहित महंत ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। बणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान पर 84.2प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर अखिल रांगड़ ने 83.6 प्रतिशत,तृतीय स्थान पर शाशक गैरोला 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। कला वर्ग में प्रथम स्थान पर अदिति ने 90.4 प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर आयुषी रवि 87.2 प्रतिशत,तृतीय स्थान पर सुमित मिश्रा ने 83.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय की प्रधानाचार्या व सभी अध्यापको ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार