घटतौली की शिकायत पर राशन गोदाम का औचक निरीक्षण करने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक आमने सामने

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी ज्ञानसू में राशन विक्रेताओं की घटोली की शिकायत पर राशन गोदाम के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट ने ज्ञानसू राशन गोदाम का औचक निरीक्षण कर राशन गोदाम को सील कर दिया है। और कहा कि प्रथम दृष्टा में राशन गोदाम में अनियमितता देखने को मिली है निरीक्षण की कार्यवाही में सहयोग न करने से लगता है कि राशन गोदाम में बड़ा झोल है।जिससे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक आमने सामने आ गए हैं।
शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट पूर्ति विभाग के ज्ञानसू गोदाम में निरीक्षण के लिए पहुंची। पूर्ति निरीक्षक ने निरीक्षण की कार्रवाई में सहयोग न करते हुए गोदाम के अभिलेख दिखाने से साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं राशन के गोदामों पर ताले लगा दिए। जिससे क्षेत्रीय ‌खाद्य अधिकारी निरीक्षण नहीं कर पाई।और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने गोदाम को सीज कर दिया। वहीं पूर्ति निरीक्षक ने इस कार्रवाई को मानने से भी इंकार कर दिया।

 एआरओ आरती भट्ट का कहना था कि राशन विक्रेताओं की गोदाम से बिना तोले ही राशन दिए जाने की शिकायत पर उन्होंने गोदाम का औचक निरीक्षण किया तो वहां तैनात पूर्ति निरीक्षक बिजेंद्र नाथ ने उन्हें कार्रवाई में कोई सहयोग नहीं किया। सा‌थ गोदाम के अभिलेख दिखाने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि जिला पूर्ति अधिकारी ने किसी को भी अभिलेख दिखाने के लिए मना किया है। एआरओ आरती भट्ट निरीक्षण के लिए गोदाम के अंदर जाने लगी तो पूर्ति निरीक्षक ने गोदामों पर ताले लगवा दिए। यह सब देखते हुए एआरओ भट़्ट गोदामों का निरीक्षण न‌हीं कर पाई। निरीक्षण की कार्रवाई में सहयोग न मिलने पर एआरओ आरती भट्ट ने गोदामों को सील कर दिया। एआरओ भट्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया अनियमिताएं मिली है। सहयोग न करने से भी स्पष्ट हुआ है कि गोदाम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीज गोदामों को सक्षम ‌अधिकारी के समक्ष ही खोला जाएगा।
- मैने निरीक्षण के लिए किसी को मना नहीं किया है। निरीक्षण अधिकारी को अभिलेख दिखाए जाने चाहिए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिना मेरी अनु‌मति के निरीक्षण करने गए हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण कर सकते हैं गोदामों का नहीं कर सकते। 

वही जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष भट्ट ने टीबी चेनलों को दिए बयान में कहा है कि मैने निरीक्षण के लिए किसी को मना नहीं किया है। निरीक्षण अधिकारी को अभिलेख दिखाए जाने चाहिए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिना मेरी अनु‌मति के निरीक्षण करने गए हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण कर सकते हैं गोदामों का नहीं कर सकते। 

 अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट की गोदाम सीज करने कार्यवाही सही थी यदि सही है तो जिले के अधिकारी राशन गोदाम में चल रही घटतौली को लेकर कोई ठोस कार्यवाही करेंगे या फिर मामले को यू ही  दबा दिया जाएगा ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।  क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आरती भट्ट की इतनी बड़ी कारवाही से पूरे जिले में चर्चाओ में है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार