क्षेत्र में मोबाईल टावर लगाने को लेकर डुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनक पाल बिष्ट ने डीएम को लिखा पत्र

गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी : डुंडा व्यापार मंडल अध्यक्ष अनक पाल बिष्ट ने विकासखण्ड डुंडा की पट्टी बरसाली के मांगलीसेरा,सिंगोट,पाव,कुंसी आदि गांवों में कनेक्टिविटी की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में मोबाईल टावर लगाने को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर माँग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि मोबाईल टावर न होने के कारण  क्षेत्रीय ग्रामीणों  को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे संचार के युग मे बरसाली के ये गाँव आज भी देश दुनिया से कटे है। मोबाईल टावर लगने से इस क्षेत्र के ग्रामीण आधुनिकता की और बढ़कर राष्ट्र हित मे अपना योगदान देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार