सौरभ फाउंडेशन के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगाओं का आयोजन

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : सौरभ फाउंडेशन (व्हेयर चिल्ड्रन कम फर्स्ट)  के द्वारा श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में स्वच्छता,महिला सशक्तिकरण,नशा मुक्ति,प्रदेश आदि विषयों पर भाषण,गीत पाठ व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष आकाश भट्ट ने दी।
उन्होंने बताया कि दिवंगत सौरभ भट्ट की पुण्य तिथि पर संस्था के ने कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम के शुभारंभ में दिवंगत सौरभ भट्ट को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगाओं का आयोजन हुआ कार्यकम में बतौर मुख्यातिथि प्रताप सिंह चौहान तहसीलदार डुंडा ने शिरकत की। 

भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम-- आशुतोष नौटियाल,
द्वितीय -- महेश बहुगुणा,
तृतीय-- हैप्पी नौटियाल,
निबंध प्रतियोगिता में
प्रथम -- अभिषेक सेमल्टी
द्वितीय -- अजय मोहन नौटियाल
तृतीय -- सक्षम भट्ट
चित्रकला प्रतियोगिता में
प्रथम -- अंशुमान नौटियाल
द्वितीय -- दिव्यांशु भट्ट
तृतीय -- अमित नौटियाल
गीता पाठ प्रतियोगिता में
प्रथम -- आदित्य नौटियाल
द्वितीय -- राजीव खंडूड़ी
तृतीय -- राहुल व्यास
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में बृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें फाउंडेशन से जुड़े सदस्यो व महाविद्यालय के अध्यापकों ने फलदार बृक्षों का रोपण किया। फाउंडेशन की तरफ से सभी के लिए महाविद्यालय में भण्डारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रामकृष्ण भट्ट,द्वारिका नौटियाल,सुरेश भट्ट,पार्वती भट्ट,होम्योपैथी चिकित्सक डिंपल के अलावा संस्था के सचिव - स्वाति भट्ट , कोषाध्यक्ष- शिवम बलूनी, वरिष्ठ सदस्य--  दिनेश चंद्र उनियाल, विजयप्रकाश भट्ट, सतीश सेमवाल , हरीश चंद्र भट्ट , अभिनाश चौधरी, रजनीश उनियाल, शंभू प्रसाद भट्ट, कार्यकारणी सदस्य प्रीति बर्तवाल, डॉ० डिंपल सेमवाल, कु० अनुप्रिया नौटियाल,सदस्य श्रीमती निधि भट्ट , श्रीमती कलावती भट्ट ,अतुल भट्ट,आजाद डिमरी, श्रीशम बलूनी, मोहित,रोहित,अनुज ,शिवम, प्रियांशु, प्रफुल, कु मोनिका,प्रीति आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार