सूचना विभाग के पायलेट शिवदयाल महंत को सेवानिवृत्त होने पर सूचना विभाग,पत्रकारों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने दी विदाई
गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : सूचना विभाग उत्तरकाशी में तैनात पायलेट शिवदयाल महंत अपनी 31 वर्षो की सेवा देकर सेवा निवृत हो गए हैं। सूचना विभाग कर्मचारियों, पत्रकारों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के लोगो ने उन्हें अल्फ अलग विदाई दी।
जिला सूचना कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में वाहन चालक को भावभीनी विदाई दी गई। अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार,कनिष्ठ सहायक प्रभात शुक्ला, टेक्निकल सहायक मीना देवी शेखर नौटियाल ने शॉल ओढ़ाकर एवं समृति चिन्ह देकर उन्हें विदाई दी। विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगो ने उनके सुखमय व यशस्वी जीवन की कामना की। कहा कि शिवदयाल महंत एक नियमित समयबद्ध कर्मचारी थे,जिन्होंने अपने सेवाकाल में अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाया है। श्री महंत ने विभाग में 31 वर्ष 4 माह 8 दिन तक अपनी सेवा दी है।
इस दौरान पत्रकार चिरंजीव सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष साह, राजेंद्र भट्ट, राजेश रतूड़ी,राजीव नौटियाल, विनीत कंसवाल,दिग्बीर बिष्ट,हेमकांत नौटियाल, बलवीर परमार आदि ने माल्यार्पण व शॉल भेंट कर विदाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें