महिला चिकिसालय उत्तरकाशी में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर गोष्टी आयोजित

"गंगोत्री मेल" ब्यूरो
उत्तरकाशी : विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिला महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में गोष्टी आयोजित हुई। गोष्टी में जिला चिकिसालय के सभी कर्मचारियों और तीमारदारों ने प्रतिभाग किया।
सीएमओ डॉ केएस रावत की अध्यक्षता में गोष्टी आयोजित हुई। गोष्टी में सीएमओ श्री रावत ने हेपेटाइटिस वायरस के बारे में जानकारी दी तथा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जन साधारण को जागरूक कर इसके संक्रमण से बचाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। डॉ कुलबीर राणा,डॉ बीएस रावत व डॉ शेलेन्द्र बिजल्वाण ने हेपेटाइटिस बी के लक्षणों,प्रकार व बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों को समुदाय में जागरूकता फैलाने की नसीयत दी।
कार्यक्रम में पीएलवी राजेश रतूड़ी,आईईसी मैनेजर अनिल बिष्ट,हरदेव राणा,पवन चन्देल,गिरिश ब्यास आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार