उत्तरकाशी जिले में अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पूण्य तिथि पर हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
राजेश रतूड़ी
कार्यक्रम में डॉ डीडी पैन्यूली,डॉ एमपीएस परमार,डॉ दिवाकर बोद्ध,डॉ सुरेश चंद्र, डॉ रुचि , डॉ जया, डॉ आराधना , डॉ आकाश , डॉ बचन लाल, डॉ पवेन्द्र, डॉ परदेव, डॉ सृष्टि, डॉ दीपिका,डॉ शिक्षा सेमवाल आदि मौजूद रहे।
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलो विकासखण्डों में अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस को मनाया गया। जिले के सभी विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रातः कालीन प्रभात फेरी निकालकर अमर शहीद को याद किया। हनुमान चौक में स्थित श्रीदेवसुमन की मूर्ति पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,वरिष्ठ समाज सेवी नागेंद्र थपलियाल आदि ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उसके बाद जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कर्मियों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तथा उपस्थित वक्ताओं ने श्रीदेवसुमन सुमन के जीवन और संघर्ष पर अपने विचार व्यक्त किए। तथ जिलाधिकारी ने श्रीदेवसुमन वाटिका में वृक्षारोपण किया।
केंद्रीय विद्यालय में सुमन दिवस पर
सुमन दिवस पर केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी में स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियो के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। में विद्यालय की प्रधानाचार्या योगेश दीवान ने श्रीदेव सुमन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को पृस्कृत किया। कार्यक्रम में अध्यापक डीपी उनियाल,राम लोहनी,नरेश जुयाल,आरती विनय आदि मौजूद रहे।
पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में सुमन दिवस पर
पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में प्रभारी प्रधानाचार्य वसन्तिका कश्यप ने श्रीदेव सुमन के चित्र ओर माल्यार्पण कर श्रधांजलि दी। तथा सभी की उनके आदर्शों पर चलने की नसीयत दी। महाविधालय के अन्य प्राध्यापको ने भी श्रीदेव सुमन के जीवन पर व्यख्यान दिया। श्रीदेव सुमन दिवस पर महाविद्यालय में बृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में डॉ डीडी पैन्यूली,डॉ एमपीएस परमार,डॉ दिवाकर बोद्ध,डॉ सुरेश चंद्र, डॉ रुचि , डॉ जया, डॉ आराधना , डॉ आकाश , डॉ बचन लाल, डॉ पवेन्द्र, डॉ परदेव, डॉ सृष्टि, डॉ दीपिका,डॉ शिक्षा सेमवाल आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें