राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बृहद बृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व

गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों ने जिले में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया। इस मोके पर स्वयं सेवकों के ने  पर्यावरण संवर्धन को लेकर जिले में वृहद वृक्षारोपण किया। व प्रकृति को स्वच्छ हरित बनाने का संकल्प लिया।  
गंगा घाटी में रा ई का नेताला, भटवाड़ी ,डुण्डा,बौन पंजियाला, जुणगा, गोरसाली,बडेथ,साल्ड मातली,चिन्यालीसौड़,जोशियाड़ा एवं थाती धनारी के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर  तथा उसके आसपास वृक्षारोपण किया। 
वही यमुना घाटी में राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, पुरोला ,गुंदियाटगांव गांव,बर्नीगाड,मोल्टाड़ी,हुडोली,खरादी,क्लोगी,नौगांव,मोरी,गडोली के स्वयंसेवकों ने बंजर भूमि पर छायादार फलदार वृक्ष रोपित किए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बड़कोट के स्वयंसेवकों ने विद्यालय में बीज बम बनाए तथा उन्हें रोपित किया राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने बताया कि माह  जुलाई एवं अगस्त में राष्ट्रीय सेवा योजना  से आच्छादित इकाईयां संपूर्ण जिले में  वृहद अभियान चलाकर प्रकृति संवर्धन को लेकर प्रयासरत है इस अभियान के अंतर्गत भटवाड़ी ब्लाक समन्वयक प्रदीप कोठारी ने बताया कि आने वाले दिनों में हरेला पर्व के अन्तर्गत वृक्षा रोपण,बीज बम निर्माण, जल स्रोतों की  स्वच्छता,ताल एवं खालो का निर्माण, तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन आदि गतिविधियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार