गंगा,यमुना तटों पर चल रहे बूचड़खानों व मदिरा की दुकानों को हटाए जाने को लेकर साधु सन्यासी,महंत,पुजारी व शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : निर्मल गंगा संघर्ष महा अभियान समिति उत्तरकाशी के बैनर तले शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं साधु सन्यासियों व मन्दिरों के महंत व पुजारियों ने उत्तरकाशी शहर में गंगा,यमुना तटों के किनारों पर खुली बूचड़खाने की दुकानों व मदिरा की दुकानों हटाये जाने को लेकर प्रदर्शन किया तथा एक सप्ताह के भीतर हटाये जाने की डीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी। तय कार्यक्रम के अनुसार ।बुधवार को निर्मल गंगा संघर्ष महा अभियान समिति के सयोजक सूरज डबराल ने जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं,मन्दिरो के महंत,पुजारी,साधु सन्यासियों से अभियान को सफल बनाने को लेकर आवहान किया था जिसको लेकर निर्मल गंगा संघर्ष महा अभियान समिति से जुड़े सामाजिक संस्थाओं के लोग,शहर के विभिन्न मंदिरों के महंत व पुजारी तथा शहर में निवास कर रहे साधु सन्यासियों ने गंगा और यमुना तटों में बसे कसबों की धार्मिक महत्ता को देखते हुए गंगा,यमुना तटों पर चल रहे बूचड़खाने को खोले जाने पर एतराज करते हुए, बंद करने व मदिरा की दुकानो को हटाये जाने को लेकर शहर में मुख्य मार्गों से जुलूस निकालकर प्रद...