संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गंगा,यमुना तटों पर चल रहे बूचड़खानों व मदिरा की दुकानों को हटाए जाने को लेकर साधु सन्यासी,महंत,पुजारी व शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरे

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  निर्मल गंगा संघर्ष महा अभियान समिति उत्तरकाशी के बैनर तले शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं साधु सन्यासियों व मन्दिरों के महंत व पुजारियों ने उत्तरकाशी शहर में गंगा,यमुना तटों के किनारों पर खुली बूचड़खाने की दुकानों व  मदिरा की दुकानों हटाये जाने को लेकर प्रदर्शन किया तथा एक सप्ताह के भीतर हटाये जाने की डीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी। तय कार्यक्रम के अनुसार ।बुधवार को निर्मल गंगा संघर्ष महा अभियान समिति के सयोजक सूरज डबराल ने जिले की सभी सामाजिक संस्थाओं,मन्दिरो के महंत,पुजारी,साधु सन्यासियों से अभियान को सफल बनाने को लेकर आवहान किया था जिसको लेकर निर्मल गंगा संघर्ष महा अभियान समिति से जुड़े सामाजिक संस्थाओं के लोग,शहर के विभिन्न मंदिरों के महंत व पुजारी तथा शहर में निवास कर रहे साधु सन्यासियों ने गंगा और यमुना तटों में बसे कसबों की धार्मिक महत्ता को देखते हुए गंगा,यमुना तटों पर चल रहे बूचड़खाने  को खोले जाने पर एतराज करते हुए, बंद करने व मदिरा की दुकानो को हटाये जाने को लेकर शहर में मुख्य मार्गों से जुलूस निकालकर प्रद...

उत्तरकाशी शहर में चोरो के हौसले बुलंद शहर के बीचों बीच विश्वकर्मा मन्दिर का दान पात्र ले उड़े चोर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी शहर में अब चोरो को पुलिस का कोई खोप नही रहा शहर के बीच में विश्वकर्मा मंदिर से चौरों ने दान पात्र पर हाथ साफ किया है। जिसकी चोरी की लिखित तहरीर देकर विश्वकर्मा मन्दिर समिति के सदस्यों ने कोतवाली प्रभारी से कार्यवाही करने की माँग की है। आपको बतादे विश्वकर्मा मंदिर उत्तरकाशी शहर के बीचो-बीच रामलीला मैदान के पूरब की और डिग्री कॉलेज के समीप है मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भल्ला ने बताया कि सोमवार सुबह जब लोग मन्दिर में पूजा एवं दर्शन के लिए आये तो मन्दिर से दानपात्र गायब था उन्होंने शहर में बाहर से आए हुए नशेड़ी ,नकली ढोंगी साधु सन्यासी जो हर  समय  नशे में धुत होकर घूमते रहते हैं। इनको अपने नशे की पूर्ति के लिए  किसी का भी सामान दिखाई देता है ये लोग उसे चोरी कर बेच आते है जिससे  अपने नशे की पूर्ति करते है। दानपात्र चोरी में भी ऐसे ही व्यक्तियों का हाथ होने से भी इनकार नही किया जा सकता है। समिति के सदस्यों ने शहर में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करने व उत्तरकाशी शहर में रात्रि को 10 बजे के बाद घूमने वाले नशेड़ियों पर कार्...

राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राष्ट्रीय खेल दिवस एवं मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर जिला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत  8 से 14 वर्ष के 150 बालक एवं 150 बालिका सहित कुल 300 खिलाड़ियों को चेक वितरण किए। इस योजना के तहत प्रत्येक खिलाड़ी को हर माह पंद्रह सौ रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी।                 जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेल औऱ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना लागू की है। इस योजना के अंर्तगत जनपद के तीन सौ बालक एवं बालिकाओं को लाभ मिला है।             इस अवसर पर  एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केके पंत, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधी विंजोला के आदि मौजूद रहे।

स्नो-स्पाईडर ट्रेक टूर ऐजेंसी के तीन सदस्यीय दल को डीएम अभिषेक रुहेला ने सतोपंथ परिक्रमा के लिए किया फ्लेगऑफ

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से स्नो-स्पाईडर ट्रेक टूर ऐजेंसी के तीन सदस्यीय दल को पहली बार सतोपंथ पर्वत शिखर (7075 मी०) पर परिक्रमा करने जा  फ्लेगअॉफ किया l  बता दें कि यह तीन सदस्यीय दल 26 अगस्त से 17 सितंबर  तक सतोपंथ की परिक्रमा करेगें l उन्होंने सतोपंथ परिक्रमा करने जा रहे दल के सदस्यों ट्रेकिंग पर जाने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी l  वहीं एवरेस्ट विजेता बिष्णु सेमवाल ने बताया कि स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर टीम हिमालय में अज्ञात क्षेत्र का पता लगाने का प्रयास करती है। एजेंसी इन अभियानों का फोकस मुख्य रूप से घाटियों को कॉल्स / पास से जोड़ने वाले मार्गों को खोजने का रहता है l इससे पूर्व हम लोगों के द्वारा माउंट शिवलिंग परिक्रमा अभियान किया गया जो कि सफल रहा ।

जोशियाड़ा लम्बगांव मोटर मार्ग पर मरे जानबर की सड़न की दुर्गंध से मार्ग में चलने वाले पैदल राहियों का चलना हुआ दूभर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  यदि आप जोशियाड़ा लम्बगांव मोटर मार्ग पर मॉर्निंग या इवनिंग वॉक को जाते हो तो मत जायेगा क्यो की तिलोथ मोड़ से महज लगभग 500 मीटर की दूरी पर कोई जानबर मरा हुआ है जिसकी सड़न की दुर्गन्ध चारो और फैल रही है जिससे आपका मूड खराब व स्वास जनित किसी बीमारी होने का शिकार भी हो सकते हो। बतादे उत्तरकाशी शहर में यहां के लोग अपनी जिंदगी की भागदौड़ की थकान मिटाने व स्वास्थ्य लाभ लेने जोशियाड़ा, लंबगांव मोटर मार्ग में बूढे, बच्चे, जवान और महिलाएं अक्सर सुबह और साम के समय घूमने निकलते है। लोगो की अधिक आवाजाही को देखते हुए उत्तरकाशी पालिका ने सड़क के किनारों पर लोगी के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई है जिसकी स्थानीय जनता ने सराहना भी की है। किंतु तिलोथ मोड़ से जोशियाड़ा की तरफ महज कुछ दूरी पर किसी जानबर के मरने से सड़न की दुर्गंध आ रही है जिसके चलते पैदल चलने वाले लोगो को खाशी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। पर नगरपालिका या स्वच्छता को लेकर काम करने वाला विभाग इसका कोई संज्ञान नही ले रहे है। मजेदार बात तो यह है कि उत्तरकाशी के विकासभवन के लिए 2 दर्जन से अधिक विभागाध्यक्ष और...

उत्तरकाशी पीजी कॉलेज में पेयजल श्रोत व शौचालय के अस पास फैली गंदगी, जमी झाड़ व घास ने खोली महाविद्यालय की स्वच्छता की पोल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  स्वच्छता को लेकर समय समय पर जिला प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जागरूकता अभियान व स्वच्छता पखवाड़ों के तहत आम जन मानस को जागरूक किया जाता रहता है। लगता है जागरूकता अभियान का असर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी पर नही पड़ा है जिसकी बानगी महाविद्यालय के कला संकाय पुरीखेत में स्थित पेयजल टैंक व महाविद्यालय के शौचालय के  आसपास फैली गंदगी को देखकर लगाया जा सकता है। पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में स्वच्छता पखवाड़े व जन जागरूकता अभियान का स्वच्छता का सन्देश नही पहुंच पाया है। जो अपने आप मे बड़ा सवाल है। ऐसा नही है कि महाविद्यालय में स्वच्छ्ता को लेकर कार्यक्रम नही होते होंगे? ऐसा लगता है महाविद्यालय में ब्याप्त गन्दगी को देखकर खानापूर्ति तक सीमित रहे होंगे। आखिर महाविद्यालय प्रशासन को पेयजल श्रोत के पास व शौचालय की गंदगी क्यो नही नही दिख रही है या जानबूझकर आँखे मूंदे है। पेयजल श्रोत के पास गन्दगी के साथ साथ ऊँची ऊँची झाड़ जमी हुई है,क्या ऐसी स्थिति में पेयजल श्रोत से पानी पिया जा सकता है,यही हालत शौचालय के भी है इसके बाहर आस...

37 वे नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ,8 सितम्बर तक चलेगा नेत्रदान पखवाड़ा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जनपद में 37वाँ नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त 2022 से 08 सितम्बर 2022 तक मनाये जाने हेतु  जिला चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक डा० बीएस रावत द्वारा नेत्रदान पखवाडें का शुभारंभ किया गया। इस पखवाडें के अवसर पर कार्यक्रम प्रबन्धक (अन्धता निवारण कार्यक्रम) द्वारा नेत्र शिविर में आये सभी रोगियों को नेत्रदान के महत्व के बारे में बताया  कि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से अन्धे व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लायी जा सकती है l नेत्रदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, उन्होंने बताया कि पखवाडें के अवसर पर जिला चिकित्सालय एवं प्रत्येक प्रा0स्वा0/सामु0स्वा0 केन्द्र स्तर पर नेत्र शिविर आयोजित किये जायेगें। नेत्र शिविर में आने वाले मौतियाबिन्द आॅपरेशन वाले रोगियों को जिला चिकित्सालय  में रेफर किया जायेगा l ताकि उनका लेंस प्रत्यारोपित कर मौतियाबिन्द का सफल आॅपरेशन किया जा सके। पखवाडे के दौरान ए0एन0एम0 व आशा द्वारा बिटामिन  "ए" कि दवाई भी पिलायी जायेगी। इस अवसर पर डाॅ स्निग्धा जोशी, नेत्र २ाल्यक द्वारा नेत्रदान महादान एवं नेत्र रोगों के विषय पर नेत्र शिविर में...

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में नई शिक्षा नीति को लेकर ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  इस वर्ष श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय  में  नयी  शिक्षा  नीति  का  प्रारंभ  हो रही  है, जिसके  लिए  बड़े  स्तर  पर  अभिविन्यास  कार्यक्रम  चलाए  जा रहे  हैं। आई क्यू ए सी के तहत राष्ट्रीय  शिक्षा  नीति 2020 के  सम्बंध  में स्नातक  स्तर  पर प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं  के  लिए पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में ओरियंटेशन कार्यक्रम  का  आयोजन  हुआ। जिसमें महाविद्यालय के  छात्र छात्राओं  ने  बड़ी  संख्या  में  प्रतिभाग किया।  ओरियंटेशन कार्यक्रम  की  अध्यक्षता  महाविद्यालय की  प्राचार्य  प्रो. सविता  गैरोला  ने  की.  कार्यक्रम  का  शुभारंभ   प्रो. गैरोला  ने किया कार्यक्रम  का  संयोजन डॉ. रुचि  कुलश्रेष्ठ  ने  किया। अपने व्याख्यान में डॉ.  कुलश्रेष्ठ  ने  छात्र छात्राओं...

कांग्रेसियो ने युकेएसएससी भर्ती घोटाले की जाँच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने वीडियो,वीपीडिओ,फारेस्ट गार्ड व सहकारिता विभागों में हुई भर्ती घोटालो की जांच सीबीआई से करने की मांग को लेकर व अग्निबीर भर्ती भर्ती में हो रही अनियमितताओं की शिकायत उत्तराखंड के राज्यपाल को पत्र लिखकर की है। कांग्रेसियो ने उत्तरकाशी बस अड्डे के पास भारी संख्या में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया और मांग की है कि उत्तरकाण्ड में युकेएसएससी द्वारा कराई गई सभी भर्तियों की जांच सीबीआई व हाई कोर्ट के जज से करने की मांग की है। और जुलूस लेकर कलक्ट्रेट पहुँचे जहां ओर डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।पूर्व विधायक ने कहा कि घोटाले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह के साथ सोशल मीडिया में राज्य के भाजपा के बड़े बड़े नेताओं की फोटो वायरल हो रही है यदि इनमे से भर्ती घोटाले में किसी बड़े नेता का नाम आता है तो एसटीएफ की जांच प्रभावित हो सकती है। उत्तरकाण्ड के छात्रों के भविष्य को लेकर  सीबीआई की जांच जरूरी हो गयी है ताकि भर्ती घोटालो में लिप्त सभी को सलाखों के ...

उत्तराखण्ड राज्य नवाचार नीति के अन्तर्गत नवाचार नीति तैयार करने को गोष्ठी आयोजित,चर्चा परिचर्चा में छात्र और शिक्षक हुए शामिल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी में अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वाधान में बुधवार को रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय उत्तरकाशी के ओडिटोरियम में उत्तराखण्ड राज्य नवाचार नीति के अन्तर्गत नवाचार नीति तैयार करने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।           गोष्ठी में राजकीय पॉलिटेक्निक, उत्तरकाशी, राजकीय आई0टी0आई0, उत्तरकाशी, एवं राजकीय आई0टी0आई0, चिन्यालीसौड के छात्रों के साथ-साथ वरिष्ठ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उप निदेशक अर्थ एंव संख्या डा० ईला पंत बिष्ट एवं अर्थ एंव संख्याधिकारी निर्मल कुमार शाह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी चेतना अरोरा द्वारा किया गया। गोष्ठी में परिचर्चा के दौरान उन्होंने नवाचार नीति पर संक्षिप्त रूपरेखा एवं इसके महत्व पर प्रकाश डाला।         उप निदेशक डा० ईला पंत के ने नवाचार नीति व उसके डाटा गैप की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह ने जिला स्तर पर एवं विकास खण्ड स्तरीय विषमताओं, मानदण्डों व उसके विकास स...

कमद गाँव की प्रसूता राजमा देवी बोली एयर एम्बुलेंस भेजकर जान बचाने के लिए थैंक्यू धामी जी

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  कमद गांव की राजमा देवी को प्रसूति के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया।  महिला का पहला बच्चा ऑपरेशन द्वारा हुआ था। चिकिसकों ने बताया कि महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए दूसरा बच्चा भी ऑपरेशन से ही होना है।।जिसके लिए महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया  तत्काल मातली हेलीपैड से एयर एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून पहुचाया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर महिला के परिजनों ने एयर एम्बुलेंस की माँग की मुख्यमंत्री कार्यालय से एयर एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था की हुई और महिला को  प्रसूति के लिए देहरादून पहुँचाया गया जिससे महिला की जान बच पाई। महिला के परिजनों ने मामले का गम्भीरता से संज्ञान लेने पर सीएम पुष्कर धामी को प्रसूता की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया है।

मोरी प्रखंड में वैक्सीनेशन टीम ने विकट परिस्थितियों में भी दूरस्थ गाँव पहुँचकर किया वैक्सीनेशन

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  मुख्य चिकित्सा अधिकारी केसी चौहान एवम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (यमुना वैली) ने मोरी प्रखंड की वैक्सीनेशन टीम में शामिल सदस्यों को विकट परिस्थितियों में भी आपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रसंशा की है तथा आगे भी इसी तरह काम करने के लिए हौसला बढ़ाया। कोविड 19 वैक्सीनेशन की महत्व के को देखते हुए प्रा स्वा केंद्र मोरी की कोविड वैक्सीनेशन टीम  दूरस्थ क्षेत्र ओशला गंगाड़ के सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकर किया। टीकाकरण करने वाली टीम में ए एन एम श्वेता राणा , सीएचओ अखिलेश भट्ट, फार्मासिस्ट वासुदेव राणा। ने पैदल चलकर टीकाकरण को सफल बनाया।  भूस्खलन के कारण सडक क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिस कारण टीम को सांकरी से 25 किलोमीटर पैदल ओसला जाना पड़ा। रास्ते में भारी बारिश के कारण पेड़ भी टूटकर सड़क पर आ गये। सभी बाधाए पार करने के बावजूद टीम ने गांव में पहुँचकर 85 लोगो का वैक्सीनेशन किया।   

"हुनर को मिली दिशा" दिव्यांग जनों की प्रतिभाओं को मिला अनोखा मंच

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :  राष्ट्रिय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान राजपुर रोड, देहरादून में शनिवार को एक टैलेंट हंट प्रतियोगिता "हुनर को मिली दिशा" का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी व मंच संचालन करते बच्चे सभी दृष्टि दिव्यांग थे । कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के ही सुगम्य मीडिया विकास एवं शोध विभाग द्वारा  किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. हिमांग्शु दाश ने बताया कि "हुनर को मिली दिशा" कार्यक्रम पूर्णतः दिव्यांग जनो के लिए समर्पित है जो दिव्यांगजनों की प्रतिभाओं को एक ऐसा मंच देता है  जिससे दिव्यांग जनो की प्रतिभाओं को एक विशिष्ट पहचान मिले। इस उद्देश्य की पुरज़ोर सफलता के लिए विभाग के ही कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 Nivh Hello Doon द्वारा पूरे आयोजन को कवर किया गया। कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका में आकाशवाणी देहरादून के पूर्व स्टेशन हैड विभूति भूषण भट्ट, वुमंस बैंड वुमनिया की संस्थापक और लीड सिंगर कु.स्वाति सिंह, धाद संस्था के संस्थापक लोकेश नवानी ,संस्थान के रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर आर.पी.सिंह , सा,रे,ग,म,प जैसे विख्यात म...

गणेशपुर के प्रसिद्ध बासुकि नाग देवता की तीन दिवसीय डोडीताल पैदल यात्रा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गणेशपुर गाँव का प्रसिद्ध बासुकि नाग देवता इन दिनों डोडी ताल की पैदल यात्रा पर है यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई और 20अगस्त को वापस पहुंचने के साथ पूरी होगी। उनके साथ पैदल यात्रा में गाँव के सैकड़ो भक्त यात्रा कर रहे हैं। डोडीताल को सिद्धि बिनायक गणेश जी की जन्म स्थली और माँ अन्नपूर्णा की तप स्थली है डोडीताल समुद्रतल से 3310 मीटर की ऊँचाई वाले क्षेत्र में पहाड़ो के बीच आकर्षक झील के रूप में है। यह स्थान उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी प्रखंड की केलसु पट्टी में पड़ता है। गनेशपुर गाँव के बासुकि नाग देवता के साथ गाँव के सैकड़ो भक्तो का हुजूम डोल दमाऊं और अन्य बाध्य यंत्रो के साथ यात्रा कर रहे है। 20 अगस्त को यात्रा सम्पन्न होगी।

"भीड़ पड़ी पात कोछ पड़ी हाथ" आधुनिकता की अंधी दौड़ में अतीत बनकर रह गया भीड़ (प्रकृति पूजा) त्योहार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  वेसे तो उत्तराखंड में 12 ऋतुओ के 12 त्योहार मनाये जाते है अलग अलग त्योहारों को मनाने के पीछे कुछ न कुछ  कहानी और परम्पराएं छिपी हुई है। इन्ही त्योहारों में से भीड़ त्योहार है जो प्रकृति पूजा और ठंड की दस्तक देने का द्योतक है। टकनोर क्षेत्र में यह त्योहार मनाया जाता रहा है। आज विलुप्ति की कगार पर है। भीड़ त्योहार यानी (अँकुरित अन्न से प्रकृति देवी की पूजा) यह त्योहार भादव माह शुरू होने पर चार दिनों तक चलता है इसमें गांव के चारो कोनो में अलग अलग तोको से चार दिन तक छामर्या (पात और बोटनिकक नाम आर्टिमिसिया प्रजाति) से बनी देवी को फूलो से सजाने के बाद पूजा घर मे चार दिनों तक रखकर इनकी पूजा की जाती है। साथ ही इसके अलावा आनेवाली फसल जिसको बोया जाना है इनको थोड़ा थोड़ा मुठ्ठी भर पत्तो में लपेट कर रसोई घर के ऊपर चार दिनों तक रखा जाता है।  और दुर्बा अष्टमी के दिन चामर्या (पात)) से बनी देवियो व भीड़ (पत्तो के अंदर रखे अंकुरित अन्न) को प्रकृति देवी को चढ़ाकर विषर्जित किया जाता है। आनेवाले दिनों में जो फसल बोई जानी है वह लहलहाती हुई हो इसके लिए प्रकृति दे...

उत्तरकाशी : पुलिसलाइन में कृष्ण भक्ति में मध्यरात्रि तक सराबोर रहा माहौल,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हुई भजन संध्या

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण के भजनों से पुलिसलाइन में सभी राधा कृष्ण के भजनों में झूमते नजर आए जिससे पुलिसलाइन का माहौल भक्तिमय रहा। पुलिसलाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को सास्कृतिक टीम ने अपने भक्तिमय भजनों से भजन संध्या में आये सभी लोगो को नाचने पर मजबूर किया जिस कारण पुलिसलाइन का माहौल कृष्ण जन्म मध्य रात्रि तक भक्तिमय रहा। जैसे ही मध्यरात्रि को श्रीकृष्ण जन्म हुआ सभी ने उनके जन्म की खुशियां मनाई। इसके अलावा पुलिसलाइन में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए रंगोली,पेंटिंग,बेस्ट राधाकृष्ण, गायन व नृत्य आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें पुलिस परिवार के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रथम द्वितीय व तृतीय आये बचो को कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पुरूस्कृत किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में निरीक्षक अजय सिंह,मदन बिष्ट रहे। ड्राईंग/पेटिंग प्रतियोगिता(जूनियर वर्ग) * रिवाली तोमर- प्रथम आरुषि पुण्डीर- द्वितीय प्रिया नेगी- तृतीय। * ▪️ बेस्ट राधा-कृष्ण...

गंगोत्री धाम में जल भरते समय एक ब्यक्ति बहा

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  गंगोत्री धाम में सपरिवार दर्शनों को आये ग्राम सारी गाँव निवासी प्रेम सिंह पुत्र धर्म सिंह 50 वर्ष गंगा जल भरते नदी किनारे गया जल भरते   समय अचानक पैर फिसलने से गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया है। जिसकी एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने काफी खोजबीन करने पर बॉडी बरामद नही हो पाई है। यह जानकारी थाना हर्षिल प्रभारी दिलमोहन सिंह ने दी है।

पेपर लीक मामले में अंकित रमोला के रूप में 19वी गिरफ्तारी

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो देहरादून :  युकेएसएससी (uksssc) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी जिले के नौगांव से अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम सुनारा पोस्ट ऑफिस नौगांव तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी का रहने वाले को गिफ्तार किया है।   गिरफ्तार आरोपी पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का करीबी माना जाता है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी ने भी इसी परीक्षा में पेपर दिया था। आपको बता दें कि एसटीएफ ने  अवैध संपत्ति या बेनामी संपत्ति के मामले में ऐसे अपराधियों की जांच ईडी को हस्तांतरित की है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपी अंकित रमोला से पूछताछ जारी है। पूछताछ से क्या राज खुलेंगे आनेवाले समय मे और खुलासा होने के संकेत मिले हैं।

अण्डूड़ी महोत्सव में मुख्यमंत्री के न पहुँचने से स्थानीय लोग हुए निराश,विधायक सुरेश चौहान ने किया महोत्सव का उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊँचाई पर दयारा बुग्याल में रैथल आसपास के पशुपालन करने वाले अपने मवेशियों को गर्मियों में छ महीने चरने चुंगने के लिए ऊँचे बुग्यालों का रुख करते है और  ठंड का मौसम शुरू होने पर अपने मवेशियों को सकुशल अपने घरों की और लाने से पहले भगवान नाग देवता व श्रीकृष्ण भगवान की पूजा अर्चना करते है। जिसमे अपने इष्ट देवो को गौरस दूध और मक्खन चढ़ाकर पूजा करते रहे हैं। इसी परम्परा को अण्डूड़ी त्योहार कहा जाता था यह परंपरा सदियों से है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिवंगत चन्दन सिंह राणा ने दयारा बुग्याल को अंतराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र में पहचान दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके अथक प्रयासों से गाँव के ग्वालो तक सीमित इस अण्डूड़ी त्योहार को दयारा बुग्याल की और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करवाने के उद्देश्य से उस दौरान "बटर फेस्टीबल" का नान दिया गया था। आज भी रैथल गाँव के लोग उसी परम्परा का निर्वाहन कर रहे हैं। बुधवार को दयारा बुग्याल में दूध और मक्खन की होली खेली गई कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचना ...

भास्करेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास में एक महीने तक चलने वाले शिव महापुराण का पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न,समेश्वर देवता की मौजूदगी में दी गयी अंतिम आहुति

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मन्दिर में एक महीने तक चलने वाले शिव महापुराण  पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया है इष्ट समेश्वर देवता की मौजूदगी  में हुआ सभी कार्यक्रम सम्पन्न। स्थानीय पुजारियों के द्वारा ही अपनी अपनी बारी के अनुसार कथा की जाती है। इस वर्ष प0 सुमित नौटियाल ने 1 माह तक भगवान शिव की विभिन्न कथाओ का अमृत पान कराया। मन्दिर की महत्ता और इससे जुड़ी कथा ईदम् वे भास्करम् क्षेत्रम् शिवस्थान स्मृतम परम्। नाम्ना तत्र महादेव विप्रस्य भास्करेस्वरम्।। भटवाड़ी जिसका नाम कालांतर में "भाष्कर प्रयाग" हुआ करता था। स्कंद पुराण की कथाओं के अनुसार यहां पर (भटवाड़ी में) भगवान भास्कर यानी सूर्यदेव ने ब्राह्मण के वेश में भगवान शिव की तपस्या की थी। कथाओं में कहा जाता है कि एकबार भगवान शिव, सूर्य भगवान से क्रोधित हुए थे, और त्रिसूल लेकर मारने को उनके पीछे दौड़े त्रिसूल से बचने के लिए भागते भागते सूर्य भगवान एक जल कुण्ड में छिप गए। तथा जल कुण्ड में ही ब्राह्मण के वेश में घोर तपस्या की उनकी घोर तपस्या करने पर शि...

सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के गंगा बचाव के दावे केवल बैठकों तक सीमित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगा नदी के बचाव को लेकर सरकार, प्रशासन तथा गैर सरकारी संगठनों के अपने अपने दावे है किंतु धरातल पर सब उसका उल्टा नजारा है जिसको उत्तरकाशी जिले के गंगा तटों की तस्बीरों में साफ देखा जा सकता है।  उत्तरकाशी में स्वच्छता को लेकर जिले की नगरपालिका फेल है जिसको गंगा नदी के मुहाने पर लगे कूड़े के पहाड़ को देकर समझा जा सकता है।  इससे गंगा नदी को बचाने के दावे करने वाले सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के दावों में कितनी सच्चाई को भी समझा जा सकता है कि गंगा को बचाने को लेकर कितने चिंतित है। इतना ही नही गंगा तटों के किनारे खुले सीबर के पानी को बहते व गंदगी को खुलेआम देखे जाने के बावजूद कोई कुछ नही कर पा रहा हैं। सरकारी अधिकारियों के पास गंगा को बचाने को लेकर बड़े बड़े प्लान तो है किंतु सभी कागजो में है कागजो से धरातल पर नही उतर पा रहे हैं। धरातल पर कब उतरेंगे ये किसी को पता नही है। वही गंगा स्वच्छता को लेकर गैर सरकारी संगठनों को भी किसी अखबार या सोशल मीडिया पर चन्द तस्बीरों में सफाई करते देखा जा सकता हैं, गंगा...

उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाज सेववियो को किया सम्मानित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी   : उत्तरकाशी जिले के सभी तहसीलो,विकासखण्डों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर  प्रातः 7 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।  ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में एमडीएस,आदर्श बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी,गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा देश-प्रेम एवं देशों भक्ति गीतों और भारत की आजादी के संघर्ष और बलिदान पर लघु नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी।               कार्यक्रम में  जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव मना रहें है। यह हम सभी के लिए विशेष ऐतिहासिक अवसर है जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज आवश्यकता है उन वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने क...

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा पहुंची उत्तरकाशी मुख्यालय

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा रविबार को जिला मुख्यालय पहुँची जिला मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमान चौक में सभा मे तब्दील हुई जहां पर कांग्रेसियों ने अपने अपने विचार रखे। ब्रम्हकमल में भी मजदूर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व समाज सेवियो ने प्रतिभाग किया।

एस0टी0एफ0 ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी को लेकर की प्रेसवार्ता ,किये बड़े खुलासे

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून  :  एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया कि युकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले 18 लोगो के सलिप्त होने पर सभी को साक्ष्यो सहित गिरफ्तार किया है। जिनमे उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंहका नाम भी सामिल है। जिसको एसटीएफ ने कल हिमांचल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि हाकम सिंह ने कई लोग को युकेएसएससी की परीक्षा पास करवाई थी जिसके एवज में हाकम सिंह ने हर छात्र से 15 लाख रुपये लिए थे। पूर्व में हुए युकेएसएससी की परीक्षा में भी हाकम सिंह की भूमिका रही है जिनको खंगालने में एसटीएफ जुट गई है। पेपर लीक मामले की और भी परत खुलनी बाकी है। जिसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है आनेवाले खुलासे में कई हाई प्रोफ़ाइल नाम शामिल होने का अंदेशा हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व कैविनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने उत्तरकाशी पहुँचकर तिरंगा यात्रा में की शिरकत,दूसरी और कांग्रेस पार्टी की भारत छोड़ो तिरंगा यात्रा पहुंची डुंडा मुख्यालय में

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे उत्तरकाशी। यहां पहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया। सभी ने उत्तरकाशी शहर में तिरंगा यात्रा लिकाली और हनुमान चौक में एक विशाल जनसभा का आयोजन  होना था था,लेकिन भारी बारिश के चलते सभा को पीजी कॉलेज के ऑडोटोरियम में शिफ्ट किया गया। दोनो ही नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और जज्बे का संचार किया तथा उत्तरकाशी जनपद वासियो से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की। वही दूसरी औए कांग्रेस पार्टी की भारत छोड़ो तिरंगा यात्रा डुंडा मुख्यालय में पहुँची पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में डुंडा मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भारत छोड़ो तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारत छोड़ो तिरंगा यात्रा में डुंडा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।