एस0टी0एफ0 ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी को लेकर की प्रेसवार्ता ,किये बड़े खुलासे
राजेश रतूड़ी
देहरादून : एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने देहरादून में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया कि युकेएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले 18 लोगो के सलिप्त होने पर सभी को साक्ष्यो सहित गिरफ्तार किया है। जिनमे उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंहका नाम भी सामिल है।
जिसको एसटीएफ ने कल हिमांचल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि हाकम सिंह ने कई लोग को युकेएसएससी की परीक्षा पास करवाई थी जिसके एवज में हाकम सिंह ने हर छात्र से 15 लाख रुपये लिए थे। पूर्व में हुए युकेएसएससी की परीक्षा में भी हाकम सिंह की भूमिका रही है जिनको खंगालने में एसटीएफ जुट गई है। पेपर लीक मामले की और भी परत खुलनी बाकी है। जिसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है आनेवाले खुलासे में कई हाई प्रोफ़ाइल नाम शामिल होने का अंदेशा हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें