37 वे नेत्रदान पखवाड़े का शुभारंभ,8 सितम्बर तक चलेगा नेत्रदान पखवाड़ा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जनपद में 37वाँ नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त 2022 से 08 सितम्बर 2022 तक मनाये जाने हेतु  जिला चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक डा० बीएस रावत द्वारा नेत्रदान पखवाडें का शुभारंभ किया गया। इस पखवाडें के अवसर पर कार्यक्रम प्रबन्धक (अन्धता निवारण कार्यक्रम) द्वारा नेत्र शिविर में आये सभी रोगियों को नेत्रदान के महत्व के बारे में बताया  कि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से अन्धे व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लायी जा सकती है l नेत्रदान से बढ़कर कोई दान नहीं है, उन्होंने बताया कि पखवाडें के अवसर पर जिला चिकित्सालय एवं प्रत्येक प्रा0स्वा0/सामु0स्वा0 केन्द्र स्तर पर नेत्र शिविर आयोजित किये जायेगें। नेत्र शिविर में आने वाले मौतियाबिन्द आॅपरेशन वाले रोगियों को जिला चिकित्सालय  में रेफर किया जायेगा l ताकि उनका लेंस प्रत्यारोपित कर मौतियाबिन्द का सफल आॅपरेशन किया जा सके। पखवाडे के दौरान ए0एन0एम0 व आशा द्वारा बिटामिन  "ए" कि दवाई भी पिलायी जायेगी। इस अवसर पर डाॅ स्निग्धा जोशी, नेत्र २ाल्यक द्वारा नेत्रदान महादान एवं नेत्र रोगों के विषय पर नेत्र शिविर में आये रोगियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार