गणेशपुर के प्रसिद्ध बासुकि नाग देवता की तीन दिवसीय डोडीताल पैदल यात्रा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गणेशपुर गाँव का प्रसिद्ध बासुकि नाग देवता इन दिनों डोडी ताल की पैदल यात्रा पर है यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई और 20अगस्त को वापस पहुंचने के साथ पूरी होगी। उनके साथ पैदल यात्रा में गाँव के सैकड़ो भक्त यात्रा कर रहे हैं।
डोडीताल को सिद्धि बिनायक गणेश जी की जन्म स्थली और माँ अन्नपूर्णा की तप स्थली है डोडीताल समुद्रतल से 3310 मीटर की ऊँचाई वाले क्षेत्र में पहाड़ो के बीच आकर्षक झील के रूप में है। यह स्थान उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी प्रखंड की केलसु पट्टी में पड़ता है।
गनेशपुर गाँव के बासुकि नाग देवता के साथ गाँव के सैकड़ो भक्तो का हुजूम डोल दमाऊं और अन्य बाध्य यंत्रो के साथ यात्रा कर रहे है। 20 अगस्त को यात्रा सम्पन्न होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

सड़क हादसा : गंगनानी के समीप :बस दुर्घटनाग्रस्त 27 लोग सवार