सीएचओ संगठन अध्यक्ष आशीष डोभाल के एएनएम संघ के मण्डलीय अध्यक्ष को की टिप्पणी को लेकर उत्तरकाशी एएनएम संघ में उबाल,टिप्पणी की घोर निंदा की
उत्तरकाशी : एएनएम संगठन के मण्डलीय अध्यक्ष को सीएचओ संगठन के अध्यक्ष आशीष डोभाल के "अपना ज्ञान बढ़ाये एएनएम पदाधिकारी" के बयान पर नाराजगी जताते हुए उनके बयान की घोर निंदा की है। तथा सीएचओ संगठन के अध्यक्ष को अपने बयान को वापस लेकर संघ के बरिष्ट पदाधिकारी से माफी मांगने को मांग की है।
उत्तरकाशी जिले की एएनएम संघ की अध्यक्ष सावित्री देवला ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में कि हमारा एनएम संगठन काफी पुराना व पंजीकृत संगठन है। संगठन की कार्यकत्री लम्बे समय से उत्तराखंड के विभिन्न गांवों में रात दिन अपनी सेवा दे रही है। संगठन से जुड़ी कार्यत्रियो का काम को लेकर लंबा अनुभव है। सीएचओ पद को स्वीकृत हुए कुछ ही समय हुआ है तथा इससे जुड़े संगठन के पदाधिकारी एएनएम संगठन के पदाधिकारियों को ज्ञान बढाने की नसीहत दे रहे हैं ये सरासर गलत तथा हमारे पदाधिकारी का अपमान है जिसको संगठन से जुड़ी हुई कार्यकत्री कतई बर्दाश्त नही करेगी। एएनएम अध्यक्ष का कहना है कि सीएचओ संगठन के अध्यक्ष को अपना बयान वापस लेकर एएनएम संगठन से माफी माँगनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें